बजट घोषणा वर्ष-2023-24 के सम्बन्ध में भूमि आवंटन के मामलो में दो दिवस में प्रस्ताव भेजने के निर्देष

विनय एक्सप्रेस समाचार, जैसलमेर। मुख्यमंत्री बजट घोषणा वर्ष 2023-24 मे की गई बजट घोषणाओं की शीघ्र क्रियान्विति को दृष्टिगत रखते हुए भूमि आवंटन के मामलों में अतिरिक्त जिला कलक्टर गोपाल लाल स्वर्णकार ने एक आदेष जारी कर बजट घोषणा से सम्बन्धित प्रषासनिक विभाग के जिला स्तर पर कार्यरत विभागीय अधिकारियों को निर्देषित किया है कि वे बजट घोषणा से सम्बन्धित उपयुक्त भूमि का चयन कर निर्धारित नोर्मस के अनुसार भूमि आवंटन के लिए मांग पत्र राजस्व क्षेत्र के लिए सम्बन्धित उपखण्ड अधिकारी को एवं उपनिवेषन क्षेत्र में उपायुक्त उपनिवेषन जैसलमेर व नाचना को तथा नगरीय क्षेत्र में सम्बन्धित निकाय को दो दिवस में अनिवार्य रूप से प्रस्तुत करे।

अतिरिक्त जिला कलक्टर ने आदेष में यह भी निर्देषित किया कि सम्बन्धित आवंटन अधिकारी यथा उपखण्ड अधिकारी/उपायुक्त उपनिवेषन अपने स्तर पर प्रकरण का पूर्ण परीक्षण कर निर्धारित नोर्मस अनुसार भूमि आवंटन आदेष जारी किए जाने की कार्यवाही दस दिवस में आवष्यक रूप से सुनिष्चित करावे। इसके साथ ही जिन प्रकरणों में स्वयं सक्षम नहीं हैउन प्रकरणों को अपनी अनुषंषा सहित सम्बन्धित आवंटन अधिकारी को अग्रेषित किया जाना सुनिष्चित करावे। इस निर्देषों की पालना तत्काल सुनिष्चित करने के निर्देष भी दिए।