दिव्यांगजनों की सेवा ही सबसे बड़ी सेवा-विधायक चौधरी विनोद कुमार

जंक्शन में दिव्यांगजनों हेतु सहायक उपकरण एवं स्कूटी वितरण शिविर में बोले विधायक : दिव्यांगजनोंं को 21 स्कुटियों का किया गया वितरण

विनय एक्सप्रेस समाचार, हनुमानगढ़। जिला प्रशासन, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग हनुमानगढ व नारायण सेवा संस्थान उदयपुर के संयुक्त तत्वाधान से आज रविवार को जंक्शन के रोडवेज बस स्टैण्ड के पास, दुर्गा मन्दिर में दिव्यांगों हेतु उपकरण वितरण शिविर, कॉलेज जाने वाले दिव्यांग छात्र-छात्राओं तथा रोजगार हेतु अपने कार्यस्थल पर जाने के लिए दिव्यांग युवाओं को स्कूटी वितरण शिविर का आयोजन किया गया । सहायक निदेशक श्री विक्रम सिंह ने बताया कि उक्त शिविर में 21 स्कूटी, 100 ट्राईसाईकिल, 50 व्हील चेयर, 80 बैसाखी, 50 श्रवण यंत्र वितरित किये गये व 92 कृत्रिम हाथ-पैर हेतु व 20 सर्जरी ओपरेशन हेतु चिन्हित किये गये। कार्यक्रम की अध्यक्षता हनुमानगढ़ विधायक चौधरी विनोद कुमार द्वारा की गई, मुख्य अतिथि निशक्तजन आयोग के अध्यक्ष श्री उमाशंकर शर्मा, विशिष्ट अतिथि के रुप में अतिरिक्त जिला कलक्टर श्रीमती प्रतिभा देवठिया व जिला परिषद मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री अशोक आसीजा उपस्थिति रहें।
इस अवसर पर हनुमानगढ़ विधायक चौधरी विनोद कुमार ने कहा कि दिव्यांगजनों के दुर्घटनाओं की वजह से अंग खराब हो जाते हैं, उनके लिए राज्य सरकार दिल खोलकर पैसा खर्च कर रहीं है तथा अनेक योजनाओं का संचालन कर रही है । दिव्यांगजनों को मुख्यधारा से जोड़ने के लिए सरकार महंगे उपकरणों को निशुल्क उपलब्ध करवा रही है। चौधरी विनोद कुमार ने इस अवसर पर नारायण सेवा संस्थान उदयपुर का आभार प्रकट करते हुए कहा कि दिव्यांगों की सेवा से बड़ी कोई सेवा नहीं है। आर्टिफिशियल हाथ पैर की वजह से इन्होंने व्यक्ति के साथ एक और व्यक्ति को सहारे के तौर पर खड़ा कर दिया है, दिव्यांगजनों को चाहिए कि इन योजनाओं का फायदा लेने के लिए वह संबंधित अधिकारियों से लगातार संपर्क में रहें।
विशेष योग्यजन आयुक्त श्री उमाशंकर शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री दिव्यांग स्कूटी वितरण योजना के तहत राजस्थान सरकार प्रत्येक वर्ष पांच हजार स्कुटियो का वितरण करती है, इसके तहत शैक्षणिक स्थल एवं काम पर जाने वाले विशेष विशेष योग्यजनों स्कूटीयों का वितरण किया जाता है । जिसके तहत आज जिले में कुल 21 स्कूटीओं का वितरण किया गया है, विशेष योग्यजनों को स्कूटी वितरण में देश के अंदर राजस्थान अग्रणी राज्य है । श्री शर्मा ने इस बजट में भी पांच हजार स्कूटीयो के वितरण की घोषणा के लिए मुख्यमंत्री का आभार प्रकट किया ।
इस मौके पर नारायण सेवा संस्थान से श्री लालसिंह भाटी, शक्ति पीठ से श्री लेखराम शास्त्री, इण्डियन बैंक से श्री नवीन बवेजा व श्री विक्रम सिंह, सामाजिक सुरक्षा अधिकारी श्री सुभाष सुथार, श्री विकास कुमार, श्री कृष्ण कुमार, श्री फूसाराम, श्री कमलेश लाखोटिया, श्री कालूराम शर्मा, श्री अजय, श्री सतवीर ढ़िल, श्री शेखर शर्मा, श्री नवरत्न शर्मा, श्री हीरालाल आदि उपस्थित रहें । मंच संचालन भीष्म कौशिक ने किया ।