विकास कार्य समय पर एवं गुणवत्ता के साथ में हो: जिला कलेक्टर नमित मेहता

जिला कलेक्टर नमित मेहता ने किया शहर का दौरा : विभिन्न सड़क निर्माण कार्यो का लिया जायजा

विनय एक्सप्रेस समाचार, पाली।  जिला कलेक्टर नमित मेहता ने मंगलवार शाम शहर का दौरा कर विभिन्न विकास कार्यों का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों को सभी कार्य समय पर एवं गुणवत्ता के साथ पूर्ण कराने के निर्देश दिए।

जिला कलेक्टर श्री मेहता हाउसिंग बोर्ड स्थित संत खेतेश्वर सर्कल पर पहुंचे। यहां चल रहे सड़क निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। यूआईटी सचिव वीरेंद्र सिंह चौधरी, नगर परिषद आयुक्त अभिलाषा सिंह, सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता श्री दिलीप परिहार आदि से चर्चा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। जिला कलेक्टर में सर्कल का एलाइनमेंट सही कराने को कहा।

इसके पश्चात जिला कलेक्टर जोधपुर मार्ग पर स्थित संत श्री राजारामजी सर्कल पर पहुंचे। वहां भी उन्होंने दुर्घटनाओं की आशंकाओं को कम करने के लिए सर्कल को सड़क के बीचो बीच बनवाने के निर्देश दिए।

Exclusive interview of Lokesh Sharma, OSD, CM Rajasthan with Vinay Express

वहां से श्री मेहता अधिकारियों की टीम के साथ जोधपुर हाईवे पर पहुंचे। हाईवे से शहर में दाखिल होने वाले मार्ग पर सड़क निर्माण कार्य का जायजा लिया। साथ ही प्रस्तावित स्वागत द्वार की लोकेशन देखी। यहां भी उन्होंने सड़क दुर्घटना की संभावना को कम करने के लिए सड़क के बीच आईलैंड बनाकर हाई मास्ट लाइट के पोल को शिफ्ट करने, आवश्यकतानुसार स्पीड ब्रेकर बनवाने और डिवाइडर पर प्लांटेशन के निर्देश दिए।

जिला कलेक्टर श्री मेहता ने कहा कि अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि सभी कार्य समय पर एवं गुणवत्ता के साथ पूर्ण हो, ताकि उक्त कार्यों का लाभ आमजन को जल्द से जल्द मिल पाए। इसके पश्चात जिला कलेक्टर ने पुनायता से हाउसिंग बोर्ड तक नहर के किनारे-किनारे बनी कच्ची सड़क का भी अवलोकन किया। इस दौरान जोधपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के अधीक्षण अभियंता श्री अशोक मीणा, यूआईटी अधिशासी अभियंता विकास लेगा सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।