अपराधिक प्रवृत्ति के लोगों को चिन्हित कर अपराधों पर रखें नियंत्रण: वर्मा

विनय एक्सप्रेस समाचार, भरतपुर। सम्भागीय जिलों में शांति एवं कानून व्यवस्था के सम्बंध में की गयी व्यवस्थाओं की सम्भागीय आयुक्त सांवरमल वर्मा ने बुधवार को राजीव गांधी सेवा केन्द्र स्थित वीसी कक्ष में वीडियो कॉंफेंसिंग के माध्यम से सम्बंधित जिलों के जिला कलक्टर एवं पुलिस अधीक्षकों से समीक्षा की। बैठक में सम्भागीय आयुक्त वर्मा ने कहा कि मुख्य सचिव द्वारा कानून व्यवस्था के सम्बन्ध में दिये गये दिशा-निर्देशों की शत-प्रतिशत पालना सुनिश्चित की जाये।

Exclusive interview of Lokesh Sharma, OSD, CM Rajasthan with Vinay Express

उन्होंने समस्त अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे मुख्यालय नहीं छोंडें आवश्यकता होने पर समुचित व्यवस्था सुनिश्चित कर अनुमति से मुख्यालय छोड़ें। उन्होंने समस्त जिला कलक्टरों को निर्देश दिये कि वे आगामी त्यौहारों एवं परीक्षाओं को मद्देनजर रखते हुए उपखण्ड स्तर पर कार्यपालक मजिस्ट्रेटों की नियुक्ति आवश्यक रूप से करें तथा क्षेत्र के संदिग्ध एवं अपराधिक प्रवृत्ति के लोगों को चिन्हित कर पाबन्द की कार्यवाही पूर्व में ही सुनिश्चित करें। उन्होंने निर्देश दिये कि पूर्व की साम्प्रदायिक घटनाओं को संज्ञान में रखकर पुनरावृत्ति को रोकने के लिए सूचना तंत्र को सक्रिय कर सूचनाओं का आदान-प्रदान कर प्रभावी कार्यवाही अमल में लायें।
वीसी में पुलिस महानिरीक्षक गौरव श्रीवास्तव ने कहा कि पुलिस अपने ध्येय वाक्य अपराधियों में भय आमजन में विश्वास के अनुसार कार्य कर मुखबिर तंत्र को सक्रिय कर अपराधिक प्रवृति के लोगों पर विशेष निगरानी रखें तथा धार्मिक आयोजनों के दौरान अपराधी भय एवं आतंक फैलाने के मकसद में कामयाब न हों इसके लिए विशेष प्रबंध किये जायें। उन्होंने कहा कि पुलिस अधिकारी कार्मिकों की क्षमता एवं कार्यशैली को ध्यान में रखकर उनका विभागीय कार्यों में उपयोग करें जिससे समस्त कार्मिकों का विभागीय कार्यों में सहयोग हो सके। उन्होंने निर्देश दिये कि विभिन्न प्रकरणों में फरार एवं भगौड़े अपराधी त्यौहारों एवं धार्मिक आयोजनों के दौरान अपने परिवारजनों से मिलने के लिए आते हैं इसलिए उन पर निगरानी रखें तथा फरार मुलजिमों पर दबाव बनाने के लिए निरंतर पीछा करें जिससे वे शीघ्र ही पकड़ में आ सकें या फिर क्षेत्र से बाहर निकल जायें जिससे क्षेत्र में शांति बने रहे।

Exclusive interview of Lokesh Sharma, OSD, CM Rajasthan with Vinay Express

वीसी में जिला कलक्टर भरतपुर आलोक रंजन ने कहा कि जिले की भौगोलिक परिस्थितियों को मद्देनजर रखते हुए संवेदनशील मेवात क्षेत्र में बढ़ते अपराधों में नियंत्रण के लिए क्षेत्रीय गणमान्य नागरिकों एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों के सहायोग से नियंत्रण के प्रयास किये जा रहे हैं साथ ही जिले से सटी उत्तरप्रदेश एवं हरियाणा की सीमाओं से अपराधियों के आवागमन पर विशेष निगरानी रखी जा रही है।
वीसी के माध्यम से अतिरिक्त जिला कलक्टर करौली ने बताया कि जिला शांति समिति की बैठक आयोजित कर जिले में आपसी सौहार्द्ध एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने के सम्बंध में सुझाव ले लिए गये हैं तथा शीघ्र ही उपखण्ड स्तरीय शांति समिति की बैठकें आयोजित की जायेंगी। उन्होंने बताया कि आगामी त्यौहारों एवं परीक्षाओं को दृष्टिगत रखते हुए कानून व्यवस्था के सम्बंध में समस्त व्यवस्थाएं पूरी कर ली गयी हैं।

Exclusive interview of Lokesh Sharma, OSD, CM Rajasthan with Vinay Express

पुलिस अधीक्षक करौली ने बताया कि जिल में महावीर जी एवं कैला देवी मेले के आयोजन के सम्बंध में पूर्व तैयारी कर पर्याप्त जाप्ता की व्यवस्था सुनिश्चित कर ली गयी है तथा प्रमुख स्थलों का चिन्हिकरण कर हथियाबंद पुलिसकर्मी निर्धारित पीकेटों पर लगाकर प्रभावी निगरानी रखी जा रही है।
वीसी में जिला कलक्टर सवाई माधोपुर ने कहा कि पुलिस एवं प्रशासन में बेहतर आपसी समन्वय एवं समझबूझ से जिले में शांति व्यवस्था बनाये रखने का पूरा प्रयास किया जा रहा है। जिले के उपखण्ड गंगापुर की संवेदनशील परिस्थितियों को दृष्टिगत रखते हुए पर्याप्त पुलिस जाप्ता लगाकर निगरानी रखी जा रही है।
पुलिस अधीक्षक सवाई माधोपुर ने बताया कि जिले की कानून व्यवस्था की स्थिति पर निगरानी रखने के लिए ड्रोन की व्यवस्था की गयी है साथ ही सर्वे के आधार पर चिन्हित संदिग्ध लोगों पर प्रभावी निगरानी रखकर प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की जा रही है।

Exclusive interview of Lokesh Sharma, OSD, CM Rajasthan with Vinay Express

वीसी में धौलपुर जिला कलक्टर ने आश्वासन दिया कि मार्च एवं अपै्रल में आने वाले त्यौहारों एवं मेलों के अवसर पर पदयात्रा के दौरान कानून एवं शांति व्यवस्था पर विशेष निगरानी रखी जायेगी तथा दूरस्थ डांग क्षेत्रों एवं जाति विशेष बाहुल्य क्षेत्रों में समन्वय एवं समरसता बनाये रखने के लिए विशेष प्रयास किये जायेंगे।
वीसी में जिला पुलिस अधीक्षक भरतपुर श्याम सिंह, अतिरिक्त जिला कलक्टर शहर सुभाष गोयल, अतिरिक्त सम्भागीय आयुक्त अखिलेश पिप्पल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ब्रजेश उपाध्याय, राजेन्द्र आर्य, अनिल मीणा, उपखण्ड अधिकारी भरतपुर देवेन्द्र परमार, उप पुलिस अधीक्षक शहर सतीश वर्मा सहित वीसी के माध्यम से सम्भागीय जिलों के अधिकारी मौजूद रहे।