सीडीईओ ने किया विभिन्न विद्यालयों का औचक निरीक्षण : कक्षा 1 से 9 संचालित पाई जाने पर दो निजी विद्यालयों के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई शुरू

विनय एक्सप्रेस समाचार, नागौर। कोविड-19 संक्रमण के रोकथाम हेतु राज्य सरकार द्वारा निर्धारित गाइडलाइन अनुसार विद्यालय संचालित हो रहा है कि नहीं, इसको लेकर मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी संपतराम ने मंगलवार को विभिन्न विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया। मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी ने मंगलवार को आकांक्षा इंटरनेशनल स्कूल, नागौर तथा शिशु बाल निकेतन उच्च माध्यमिक विद्यालय, मेङतासिटी का औचक निरीक्षण किया।

दोनों विद्यालयों मे राज्य सरकार द्वारा जारी कोविड-19 गाइडलाइन के विरुद्ध कक्षा 1 से 9 संचालित पायी गयी, जिस पर मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी ने दोनों संस्था प्रधानों को कारण बताओ नोटिस जारी कर विभागीय कार्रवाई प्रारंभ की। इसीप्रकार सीडीईओ ने वागेश्वरी विद्या मंदिर, मूण्डवा तथा राउमावि, बाडीघाटी का भी औचक निरीक्षण किया जहां समुचित व्यवस्थाएं सही पायी गयी। इस दौरान सीडीईओ ने बच्चों से सामान्य ज्ञान के प्रश्न भी पूछे तथा पढ़ाई व परीक्षा को लेकर मार्गदर्शन भी दिया।


मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि इसी प्रकार जिले की सभी निजी विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया जाएगा। सीडीईओ द्वारा निरीक्षण के दौरान मास्क और शारीरिक दूरी का विशेष ख्याल रखा गया।