परिवहन विभाग ने की बकाया कर वाले वाहनों की नीलामी

विनय एक्सप्रेस समाचार, नागौर। वाहनों के विरूद्ध नियमानुसार देय कर बकाया होने पर विभागीय उड़नदस्तों द्वारा वाहनों को सीज कर क्षेत्र के संबंधित पुलिस थानों की एवं कार्यालय परिसर में विभाग की अभिरक्षा में खड़े वाहनों की नीलामी आज गुरुवार को दोपहर 01.00 बजे आयोजित की गई। जिला परिवहन अधिकारी सुप्रिया ने बताया कि नीलामी कमेठी द्वारा 09 वाहनों की नीलामी प्रस्तावित थी परंतु नीलामी प्रारम्भ होने से पूर्व 02 वाहन स्वामियों द्वारा राज्य सरकार की एमनेस्टी योजना- 2023 का लाभ लेते हुए 305512/- रूपये कर जमा करवाया गया तथा 143134 /- रूपये की छूट प्राप्त की हैं । परिवहन अधिकारी ने बताया कि आज आयोजित नीलामी में 02 वाहनों को नीलाम किया गया जिससे 728000/- रूपये राजस्व प्राप्त हुआ । शेष 05 वाहनों पर कोई बोली नहीं लगने के कारण नीलाम नहीं किया जा सका। उन्होंने बताया कि जिसको आगामी नीलामी में नीलाम कर राजस्व वसूल किया जायेगा । उक्त नीलामी से कुल 1033512/- रूपये बकाया राजस्व अर्जन किया गया।
गठित नीलामी कमेठी में अतिरिक्त प्रादेशिक परिवहन अधिकारी अजमेर (अध्यक्ष) डा. विरेन्द्रसिंह राठौड़, धन्नाराम, एस. आर. नागौर, सुप्रिया विश्नोई, जिला परिवहन अधिकारी, एवं मनोहर लाल मांडण, सहायक लेखाधिकारी, कोषालय ने भाग लिया ।