विनय एक्सप्रेस समाचार, पाली। जिला मजिस्ट्रेट, पाली श्री नमित मेहता ने आगामी होली, धुलण्डी, गेर, शब-ए-बारात, बादशाह की सवारी तथा शीतला सप्तमी सहित अन्य त्यौहारां-पर्वां पर होने वाले धार्मिक आयोजनों के मद्देनजर आवश्यक बंदोबस्त को लेकर अधिकारियों को प्रभारी नियुक्त करते हुए दिशा-निर्देश जारी किए हैं।
आदेश के अनुसार जिला पुलिस अधीक्षक को शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए आवश्यक पुलिस जाप्ता तैनात करने, अफवाह फेलाने वालों पर कार्रवाई करने, गेर के रास्तों पर आने वाले मकानों की छतों, बालकनी पर लोगों की भीड एकत्र नहीं होने देने, महिलाओं, लडकियों, बुजुर्गों या किसी भी व्यक्ति पर अवांछित प्रकार से गुब्बारे, प्लास्टिक की थैलियां आदि फेंकने वालों पर कार्रवाई करने, असामाजिक तत्वों को पाबंद कराने, गेर एवं बादशाह की सवारी के दौरान परिवहन व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इसी प्रकार नगर निकाय के प्रभारी अधिकारियों को गेर के निर्धारित रास्तों में पेंचवर्क कराने, सडकों व नालियों की सफाई, रोड लाइट व्यवस्था, सीसीटीवी कैमरों की व्यवस्था सुनिश्चित करने तथा आवारा पशुओं को पकडकर गौशालाओं में भिजवाने के निर्देश दिए। जोधपुर डिस्कॉम, पाली के अधीक्षण अभियंता को बिजली की पर्याप्त आपूर्ति सुनिश्चित करने तथा ढीले व झुके तारों को ठीक कराने, पीएचईडी अधीक्षण अभियंता को पर्याप्त पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित करने, जिला दूरसंचार अधिकारी बीएसएनएल को गेर निकाले जाने वाले रास्तों में टेलीफोन के तार दुरूस्त कराने व झुके तारों को ठीक करने, सीएमएचओ पाली, अधीक्षक बांगड अस्पताल पाली व पीएमओ सोजत को चिकित्सकों का दल मय स्टाफ व जीवनरक्षक दवाओं के साथ एम्बुलेंस तैयार रखने तथा लोगों को सुरक्षित होली के संदर्भ में जागरूक करने तथा उपखण्ड मजिस्ट्रेट पाली, आयुक्त नगर परिषद पाली, तहसीलदार व उपाधीक्षक शहर पाली को गेर, बादशाह की सवारी एवं शीतला सप्तमी मेले के रास्तों का पूर्ण निरीक्षण कर कोई बाधा हो तो हटवाने तथा सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए संयुक्त निरीक्षण करने के निर्देश दिए हैं।