ई-मित्र कियोस्क का औचक निरीक्षण

विनय एक्सप्रेस समाचार, झुंझुनूं। सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग खेतड़ी के प्रोग्रामर के निर्देशन में गठित दल के द्वारा खेतड़ी के 35 ई-मित्र कियोस्को का औचक निरीक्षण किया गया। प्रोग्रामर घनश्याम सैनी ने बताया कि निरीक्षण के दौरान बबाई के ई-मित्र संचालक चैथमल सैनी के द्वारा नवीनतम रेट लिस्ट चस्पा नहीं होने के कारण 1500 रूपए की पेनल्टी लगाई गई। वहीं अन्य ई-मित्र संचालक संजय कुमावत के द्वारा निर्धारित सेवा से अधिक राशि वसूलना पाये जाने पर सात दिवस के लिए ई-मित्र कियोस्क को बंद किया गया है। नगर पालिका क्षेत्र खेतड़ी में संचालित ई-मित्र के द्वारा चिरंजीवी योजना की पॉलिसी जारी करने में की गई अनियमितताओं के कारण कियोस्क धारक सुमन देवी शर्मा के खिलाफ 5 हजार रुपए की पेनल्टी तथा 15 दिवस के लिए ई-मित्र को अस्थाई रूप से बंद किया गया है ।