विनय एक्सप्रेस समाचार, नागौर। राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के परिप्रेक्ष्य में शारदा बाल निकेतन में शिशु नगरी व बाल मेला का आयोजन शनिवार 4 मार्च को होगा। आदर्श शिक्षण संस्थान द्वारा संचालित शारदा बालिका निकेतन में यह मेला होगा। संस्थान के जिला सचिव रामसिंह राठौड़ ने बताया कि यह मेला बालिका निकेतन के परिसर में सवेरे 10 से सायं 4 बजे तक होगा।
शिशु नगरी बाल मेला का उद्घाटन सवेरे 10:15 रहेगा ।
विद्या भारती जोधपुर प्रांत के शिशु वाटिका प्रमुख राजकुमार बंसल ने बताया कि इस मेले के अंतर्गत नई शिक्षा नीति को ध्यान में रखते हुए 12 प्रकार की व्यवस्था एवं 14 प्रकार के क्रियाकलापों का दर्शन होगा जिसमें आने वाले आगंतुकों को विभिन्न गतिविधियों के दर्शन शिशु व बाल विद्यार्थियों के माध्यम से होंगे।
नागौर जिले की शिशु वाटिका सह प्रमुख श्रीमती मोना ने बताया कि बच्चों के मनोरंजन के लिए सपेरा, कठपुतली, घोड़े, ऊंट सवारी की व्यवस्था रहेगी। साथ ही खाद्य सामग्री से संबंधित स्टाले भी लगाई जाएगी। मेले में लगने वाली स्वदेशी सामग्री की बिक्री संचालन व्यवस्था विद्यार्थियों द्वारा की जाएगी । मेले में ग्रामीण परिवेश से संबंधित क्रियाकलापों का व्यवहारिक प्रदर्शन भी विद्यार्थियों द्वारा किया जाएगा। साथ ही अनेक झांकियों का प्रदर्शन भी होगा। मेले में विद्यार्थियों का प्रवेश निशुल्क रहेगा जबकि आगंतुकों के प्रवेश शुल्क की राशि ₹20 रहेगी।
इस मेले की व्यवस्था से संबंधित तैयारियों का आदर्श शिक्षण संस्थान के पदाधिकारियों द्वारा अवलोकन किया गया। आदर्श शिक्षण संस्थान के जिला संरक्षक भोजराज सारस्वत, जिलाध्यक्ष हरिराम धारणिया, शारदा बाल निकेतन प्रबंध समिति के कोषाध्यक्ष उम्मेदसिंह राजपुरोहित , बालिका भाग प्राचार्य कमला चारण, देवाराम काला व बालकिशन भाटी सहित अनेक पदाधिकारियों द्वारा व्यवस्था अवलोकन के पश्चात आवश्यक मार्गदर्शन किया।