आंगनबाडी केन्द्रों पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

विनय एक्सप्रेस समाचार, श्रीगंगानगर। निदेशालय महिला अधिकारिता के आदेशानुसार इंदिरा महिला शक्ति केंद्र के व्यापक प्रचार प्रसार के तहत गुरूवार को इंदिरा महिला शक्ति केंद्र महिला अधिकारिता श्रीगंगानगर द्वारा आंगनवाड़ी केंद्र, राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय सादुल शहर में  जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
जिले में संचालित इंदिरा महिला शक्ति केंद्र की सेवाओं की जानकारी देते हुए महिला आर्थिक सशक्तिकरण महिलाओं व बालिकाओं से संबंधित योजनाओं, मनोसामाजिक परामर्श, सूचना केंद्र, कैरियर काउंसलिंग महिला सुरक्षा व विधिक परामर्श के बारे में बताया। इसी के साथ विभाग द्वारा संचालित राजश्री योजना, शिक्षा सेतु, निशुल्क कंप्यूटर प्रशिक्षण, जागृति बैक टू वर्क, उद्यम प्रोत्साहन योजना, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, महावारी स्वच्छता एवं प्रबंधन पर जानकारी दी गई। बालिकाओं को अच्छे स्पर्श और बुरे स्पर्श की पहचान के बारे में बताते हुए कहा कि कोई भी स्पर्श अगर आपको बुरा लगे तो उसके खिलाफ आवाज उठाएं और खुद को सुरक्षित रखने के लिए आत्मरक्षा प्रशिक्षण के गुर सीखें। स्कूल प्रिंसिपल श्रीमती नीरू ने इंदिरा महिला शक्ति केंद्र का धन्यवाद करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम समय-समय पर होने चाहिए, जिससे महिलाओं और बालिकाओं को सशक्त होने का हौसला मिलता रहे।