विनय एक्सप्रेस समाचार, भरतपुर। श्री हिन्दी साहित्य समिति के अध्यक्ष एवं जिला कलक्टर आलोक रंजन की अध्यक्षता में श्री हिन्दी साहित्य समिति के कार्यकारिणी सदस्यों के साथ शुक्रवार को बैठक आयोजित की गई। बैठक में सर्वप्रथम माननीय मुख्यमंत्री महोदय द्वारा वर्ष 2022-23 में की गई बजट घोषणा के क्रम में समिति को राज्याधीन किये जाने की स्वीकृति जारी किये जाने पर हर्ष व्यक्त किया गया। इस क्रम में राज्य सरकार द्वारा जारी किये जाने वाले विस्तृत दिशा-निर्देशों के क्रम में चाही गई सूचनाओं का सर्वसम्मति से अनुमोदन किया गया। बैठक में समिति के विधान अनुसार दो सदस्यों के मनोनयन पर विस्तृत विचार विमर्श किया गया। प्रथम मनोनीत सदस्य के रूप में भरतपुर के स्थानीय विधायक तथा दूसरे सदस्य के रूप में समिति के पूर्व पदाधिकारी श्री गंगाराम पाराशर को सर्वसम्मति से मनोनीत करने का निर्णय लिया गया। कार्यकारिणी की बैठक में श्री हिन्दी साहित्य समिति भरतपुर के सर्वद्वन तथा वार्षिक कार्ययोजना, कलेण्डर, आय-व्यय का अनुमान एवं सम्मेलन तथा आयोजन के सम्बन्ध में विस्तृत रूपरेखा तैयार करने का सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया। समिति की सधारण सभा की बैठक राज्य सरकार के विस्तृत दिशा-निर्देश प्राप्त होने के उपरान्त शीघ्र आयोजित करने का भी निर्णय लिया गया