विनय एक्सप्रेस समाचार, जयपुर। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने खादी संस्थाओं/समितियों के आधुनिकीकरण हेतु 55 लाख रुपए के वित्तीय प्रस्ताव को स्वीकृति दी है। उक्त राशि से 50 खादी संस्थाओं और समितियों को डेस्कटोप कम्प्यूटर, मल्टीफंक्शन प्रिंटर एवं यूपीएस उपलब्ध करवाए जाएंगे। प्रदेश में खादी का उपयोग बढ़ाने के साथ-साथ खादी संस्थाओं को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से श्री गहलोत ने 2023-24 के बजट में राज्य की 50 खादी संस्थाओं/समितियों का आधुनिकीकरण करने की घोषणा की थी, ताकि वे अपने उत्पादों की अच्छी मार्केटिंग कर सकें। उक्त बजट घोषणा की अनुपालना में यह स्वीकृति दी गई है।