विनय एक्सप्रेस समाचार, नागौर। जिला कलेक्टर पीयूष समारिया ने आज राजकीय जवाहरलाल नेहरू चिकित्सालय का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान जिला कलेक्टर ने चिकित्सालय में सर्जिकल वार्ड, ऑपरेशन थिएटर, आउटडोर, महिला विंग तथा ऑर्थोपेडिक विंग सहित सभी विभागों का निरीक्षण किया तथा उपलब्ध व्यवस्थाओं की जांच की। इस दौरान उन्होंने महिला विंग में शौचालय की साफ-सफाई के निर्देश पीएमओ को दिए। निरीक्षण के दौरान जिला कलेक्टर ने उपस्थिति पंजिका की भी जांच की तथा आउटडोर में चिकित्सकों की उपस्थिति के बारे में निर्देश दिए साथ ही उन्होंने अस्पताल परिसर में सफाई व्यवस्था बनाए रखने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए। इस दौरान जिला कलेक्टर ने निर्माणाधीन नर्सिंग कॉलेज का भी निरीक्षण किया तथा ठेकेदार से नर्सिंग कॉलेज के निर्माण कार्य की प्रगति की जानकारी प्राप्त की, इस दौरान उन्होंने निर्माण कार्य को गुणवत्तापूर्ण रूप से पूर्ण करने व समय पर कार्य को पूरा करने के निर्देश दिए । इस दौरान पीएमओ डॉ महेश पवार, नर्सिंग अधीक्षक ईश्वर सिंह सहित अन्य उपस्थित थे।