विनय एक्सप्रेस समाचार, श्रीगंगानगर। जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री मुहम्मद जुनैद ने शनिवार को सूरतगढ़ क्षेत्र के ग्रामीण विकास के कार्यों की समीक्षा करते हुए ग्राम पंचायत उदयपुर में विकास कार्यों का निरीक्षण किया।
ग्राम पंचायत उदयपुर में मनरेगा योजनान्तर्गत करवाये जा रहे कार्य की समीक्षा करने के बाद श्री जुनैद ने रजिस्टर संधारित ना करने को गम्भीरता से लेते हुए एलडीसी को नोटिस देने के निर्देश दिए। ग्राम पंचायत में प्रधानमंत्री आवास योजना के कार्यों का भोतिक सत्यापन कर आवश्यक कार्य करने और सामुदायिक शौचालय निर्माण कार्य को अविलंब पूर्ण करवाने के निर्देश दिए। श्री जुनैद ने ग्राम पंचायत सरपंच से ग्राम पंचायत को शत-प्रतिशत चिरंजीवी योजनान्तर्गत पंजीयन करवाने, मनरेगा योजनान्तर्गत आधार सीडीग कार्य एवं योजनान्तर्गत 100 दिवस रोजगार दिलाने के निर्देश दिए। सरपंच द्वारा सोमवार को शिविर आयोजित कर वंचित परिवारो को जोड़ने का आश्वासन दिया गया।
श्री जुनैद ने 2022-23 वित्त वर्ष की पूर्णता को देखते हुए बकाया अपूर्ण कार्यों को शीघ्र पूर्ण करवाने एवं समायोजन करवाने के निर्देश देते हुए पंचायत समिति परिसर में जारी कार्यों का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि एफसीए एफ एफसी के अपूर्ण कार्यों को शीघ्र पूर्ण किया जाए। नवोदय विद्यालय का निरीक्षण के दौरान उन्होंने कक्षा में बच्चों को शिक्षा से संबंधित मोटिवेशनल स्पीच देकर बच्चों का आईक्यू लेवल भी टेस्ट किया। निरीक्षण के दौरान मुख्य कार्यकारी अधिकारी के साथ पंचायत समिति विकास अधिकारी श्री हरि किशन सिहाग एवं पंचायत समिति स्टाफ मौजूद रहे।