विनय एक्सप्रेस समाचार, श्रीगंगानगर। राजकीय कन्या महाविद्यालय में वार्षिकोत्सव एवं पारितोषिक वितरण समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि गंगानगर विधायक श्री राजकुमार गौड़, विशिष्ट अतिथि नगर परिषद सभापति श्रीमती करुणा चांडक, विशिष्ट अतिथि भामाशाह श्री सुभाष गोदारा, श्रीमती दुर्गा स्वामी, महाविद्यालय के पूर्व प्राचार्य जी.पी. माथुर. छात्रसंघ अधिष्ठाता डॉ. डी.पी. सिंह, छात्रसंघ अध्यक्ष कविता निहालिया, संयुक्त सचिव राधिका उपस्थित रहे।
इस अवसर पर विधायक श्री गौड़ ने छात्राओं का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि बेटियां हमारी आन-बान-शान होती हैं। नए विचारों और सोच से परिचय होता है, बहुत कुछ सीखने को मिलता है। हमें सामाजिक भूमिका को निभाते हुए समाज को टूटने से बचाना होगा। उन्होने छात्रा हित में महाविद्यालय विकास के लिए विधायक कोष से 31 लाख रूपये देने की घोषणा की।
अध्यक्ष महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. आशा शर्मा ने अतिथियों का स्वागत किया। उन्होंने वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए महाविद्यालय की सत्र पर्यंत की गतिविधियों से अतिथियों को अवगत कराया। डॉ. आशा शर्मा ने कहा कि ये पुरस्कार एक सीढ़ी मात्र है, इसी तरह आपको जीवन में सफलता की सीढियों पर लगातार चढ़कर मंजिल को पाना है।
कार्यक्रम में अकादमिक, खेलकूद, साहित्यिक सांस्कृतिक आदि विभिन्न प्रतियोगिताओं के पुरस्कार वितरित किए गए। महाविद्यालय के राजनीति विज्ञान के पूर्व विभागाध्यक्ष डॉ. नरेश कुमार की ओर से राजनीति विज्ञान की स्नातकोत्तर कक्षाओं में प्रथम रहीए छात्रा को 5100 रूपये का गुरुकृपा पुरस्कार दिया गया।
इस अवसर पर छात्राओं के अभिभावकों के साथ मुकेश मोहनपुरिया, देवीलाल धोलीपाल, पूर्व संकाय सदस्य अमरजीत कौर आहूजा, शोभा गौड़ के साथ डॉ. पूनम सेतिया, डॉ कमलजीत कौर मान, डॉ. अमिता जैन, डॉ. बबीता काजल, डॉ. रेखा बेरवाल, डॉ. श्याम लाल, डॉ. मीनू तंवर, सोहनलाल, डॉ. आशाराम भार्गव के साथ संकाय सदस्य एवं छात्राएं उपस्थित थी। मंच संचालन डॉ. इंद्रा सहारण और डॉ. ऋचा कुक्कड़ ने किया। कार्यक्रम में स्वागत गीत और सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए।