विनय एक्सप्रेस समाचार, श्रीगंगानगर। इलाके में अनेक प्रमुख व्यक्तियों को संगीत की शिक्षा देने वाले संगीत के महान गुरु उस्ताद फतेह मोहम्मद साहब की धर्मपत्नी श्रीमती अयूबन बानो का सोमवार तड़के जयपुर में एक चिकित्सालय में इंतकाल हो गया। वे दो पुत्रों ग़ज़ल गायक हाफिज मोहम्मद व अलीशेर खाँ तथा एक पुत्री खातून बानो की माता थीं। वे अपने पीछे पुत्रों व पुत्री तथा चार पौत्रों आशिक हुसैन, फिदा हुसैन, जाकिर हुसैन व तौफीक हुसैन का भरा-पूरा परिवार छोड़ गई हैं। उनकी पार्थिव देह को लेकर श्रीगंगानगर आ रहे हाफिज मोहम्मद ने बताया कि उन्हें हार्ट की तकलीफ के कारण 22 फरवरी को जयपुर ले जाया गया था। वहां उनकी हार्ट की बाइपास सर्जरी भी सफलतापूर्वक हो गई, लेकिन बाद में फेफड़ों में पानी भरने की समस्या आ गई और सोमवार प्रातः उन्होंने अंतिम सांस ली। हाफिज के अनुसार सोमवार रात को ही गंगानगर पहुंचने के पश्चात उनका अंतिम संस्कार किया जा रहा है। शोक बैठक उनके उदाराम चौक के समीप वार्ड नं. 12 स्थित अकालगढ़ गुरुद्वारा के समीप स्थित निवास पर रखी जाएगी। ज्ञातव्य है कि फतह मोहम्मद साहब के साथ जिन व्यक्तियों ने संगीत की शिक्षा लीए उनमें जगजीत सिंह का नाम भी प्रमुखता से लिया जाता है। (फोटो)
’हाफिज मोहम्मद, ग़ज़ल गायक’