विनय एक्सप्रेस समाचार, झुंझुनूं। राजस्थान सरकार द्वारा आई.टी. मेगा जाॅब फेयर का आयोजन 20 से 21 मार्च तक काॅमर्स काॅलेज, जे.एल.एन. मार्ग जयपुर किया जा रहा है। इसमें विभिन्न डिग्री, डिप्लोमा, आई.टी.आई, ग्रेजुएट, पोस्ट ग्रेजुएट, फ्रेशर्स और अनुभवी लोगों को आई.टी. सम्बंधी, बीपीओ, इन्फ्रास्ट्रक्चर, इंजीनियरिंग, टेलिकाॅम, सिविल, बैंकिंग एंव फाइनेंस, कंसल्टिंग, पेट्रोलियम, रिटेल, इलेक्ट्रिकल एंव अन्य सेक्टर्स में 400 से अधिक अग्रणी कंपनियों द्वारा रोजगार के बेहतरीन अवसर प्रदान किये जायेंगें। जाॅबफेयर के संबंध में एस एन एम टी काॅलेज व नोंरगराम दयानन्द ढुकिया काॅलेज में सेमिनार का आयोजन किया गया। सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग झुंझुनू के संयुक्त निदेशक घनश्याम गोयल ने बताया की 18 वर्ष से अधिक उम्र के सभी उम्मीदवार इसमें अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते है।रजिस्ट्रेशन करवाने का काई चार्ज देय नहीं है। उम्मीदवार अपना रजिस्ट्रेशन मेगा जाॅब फेयर की वेब साइट https://itjobfair.rajasthan.gov.in/ पर जाकर जाॅब सीकर का ऑप्शन क्लिक करना होगा। इसके पश्चात खुलने वाले फार्म में चाही गई जानकारी भर कर सबमिट करने पर उम्मीदवार का रजिस्ट्रेशन हो जायेगा। रजिस्ट्रेशन की सूचना उम्मीदवार के मोबाईल नम्बर व ईमेल पर प्राप्त हो जाऐगी। सेमिनार में सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग के संयुक्त निदेशक घनश्याम गोयल, सहायक प्रोग्रामर वेद प्रकाश नूनिया, सूचना सहायक मनिन्दर निमल के साथ एस एन एम टी काॅलेज से रधुवीर सिंह सिगोदिया व नोंरगराम दयानन्द ढुकिया काॅलेज के संदीप ढूकिया आदि उपस्थित रहे ।