विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। भगत सिंह ब्रिगेड संस्था की ओर से गुरूवार को बीकानेर के जवाहर नगर पार्क में पुष्पांजलि सभा का आयोजन रखा गया जिसमें शाम को 5ः30 से 6ः30 तक लोगों ने पुष्पांजलि अर्पित कर भगत सिंह को याद किया।
संस्था के अध्यक्ष राजकुमार राजपुरोहित ने बताया कि आज लोग भगत सिंह के नाम से जोशीले हो उठते हैं इसी के तहत कार्यक्रम में नशा मुक्ति के लिए युवाओं से फॉर्म भरवाए तथा संकल्प दिलवाया की वह नशा छोड़ें।
आज इस अवसर पर वरिष्ठ चित्रकार डॉ मोना सरदार डूडी, मुकेश जोशी सांची हर तथा अन्य चित्रकारों ने जवाहर पार्क के अंदर छोटे बच्चों से भगतसिंह के पोर्ट्रेट बनवाए तथा उनकी जीवनी के बारे में विचार रखें।
सरिता से ही जुड़े हुए वरिष्ठ कार्यकर्ता और समाजसेवी सोहन सिंह राजपुरोहित ने बताया कि संस्थान लगभग पिछले 30 सालों से युवाओं को भगत सिंह के जीवन से प्रेरणा दे रहे हैं तथा नशा मुक्ति अभियान चला रहे हैं।
आज साईं कालीन पुष्पांजलि समारोह में भ्रमण पर आए अनेक युवाओं बुजुर्गों माताओं और बहनों ने भगत सिंह के चित्र पर माल्यार्पण और पुष्पांजलि अर्पित की तथा उनको याद किया।