विनयएक्सप्रेस शैक्षणिक समाचार, बीकानेर। लॉक डाउन के चलते जहां सब कुछ बन्द रहता है वही स्कूली छात्र भी घर पर कुछ नही कर पाने से अभिभावकों की दिक्कतें बढ़ा रहे हैं परन्तु बीकानेर शहर की एक स्कूल के विद्यार्थी इस समय का सदुपयोग करते हुए अपनी पढ़ाई ऑनलाइन के माध्यम से सुचारू रूप से आगे बढ़ा रहे है। मुरलीधर व्यास कॉलोनी बीकानेर स्थित एंजेल इंग्लिश सेकेंडरी स्कूल अपने विद्यार्थियों को ऑनलाइन एडुकेशन दे रहा है।संस्था प्रधान महेश व्यास ने बताया कि क्लास नर्सरी से दसवीं के सभी विद्यार्थी रोज तीन घण्टे ऑनलाइन पढ़ाई कर रहे है।सभी अध्यापक अपने घर से ही बच्चों को उनके घर पर पढ़ा रहे है।ये नया प्रयोग अभिभावकों को तो पसन्द आ ही रहा है अपितु विद्यार्थियों को भी व्यस्त रखे हुए हैं जिससे बच्चे घर से बाहर नहीं निकल रहे हैं।
विद्यालय के ही एक शिक्षक रामचंद्र बताते हैं कि शुरुआत में कुछ परेशानी हुई परन्तु अभी सब अच्छे से चल रहा है। अध्यापिका रजनी पारीक, डोली मैडम, शहनाज मैडम, ओर रुचिका मैडम इसे टेक्नो फ्रेण्डली बताया ओर आगे भी इसे लगातार चालू रखने की बात कही।
अभिभावक राजेश रामावत ने कहा कि यह स्कूल का सराहनीय कदम हैं।
वहीं श्रीमति सीमा ने बताया कि बच्चे अब दिन भर व्यस्त रहते है ।
इस ऑनलाइन एज्युकेशन को संस्था के प्रकाश व्यास की देखरेख में सुचारू रूप से चलाया जा रहा है तो टेकनिकल एक्सपर्ट श्री विकास आचार्य की टीम इसे विद्यार्थियों तक पहुचाने का बीड़ा उठाया हुआ है।
संस्था के निदेशक आनंद व्यास ने कहा कि यदि कोरोना से जीतना है तो घर पर तो रहना ही है लेकिन वर्क एट होम भी करना ही होगा । हमें दुनिया के साथ चलना है तो घर पर रहकर काम करना चाहिए क्युकी पढ़ेगा इंडिया तभी तो बढेगा इंडिया ।
E.mail : vinayexpressindia@gmail.com