विनय एक्सप्रेस समाचार, जयपुर। प्रताप नगर के सेक्टर 24 में स्थित राज आंगन सोसायटी के प्रतिनिधियों और पदाधिकारियों ने बुधवार को आवासन आयुक्त श्री पवन अरोड़ा को सोसाइटी में स्थित स्काई पार्क योजना (मल्टीस्टोरी फ्लैट्स योजना) को निरस्त करते हुए उस भूमि को व्यवसायिक और सामुदायिक उपयोग में लेने का आग्रह किया।
आवासन आयुक्त ने उनकी मांग को सहानुभूतिपूर्वक सुना और सकारात्मक सोच के साथ समाधान करने के लिए आश्वस्त किया। मंडल मुख्यालय ‘आवास भवन’ के बोर्ड रूम में सोसायटी के पदाधिकारियों एवं मण्डल अधिकारियों के बीच सौहार्दपूर्ण माहौल में बैठक में श्री अरोड़ा ने कहा कि मंडल इस बारे में विचार कर जल्द ही फैसला लेगा।
सोसायटी के सचिव श्री संजय हरपावत ने पीपीटी प्रजेंटेशन के माध्यम से स्काईपार्क की भूमि पर बेहतर व्यवसायिक और सामुदायिक उपयोग को दर्शाया। उन्होंने कहा कि मल्टीस्टोरी योजना से राजस्थान हाउसिंग बोर्ड को जो आय प्राप्त हो रही थी उससे अधिक है राशि इस प्रस्ताव से प्राप्त की जा सकती है। उन्होंने कहा कि इस प्रस्ताव से सोसाइटी के निवासियों का जनआक्रोश भी समाप्त होगा।
सोसाइटी अध्यक्ष श्री शशि भार्गव ने कहा कि राज आंगन सोसायटी एक प्लॉटेड स्कीम है जबकि बहुमंजिला फ्लैट आने से सोसाइटी के निवासियों को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। उन्होंने बताया कि इस भूमि का व्यवसायिक और सामुदायिक उपयोग होने से क्षेत्र का बफर जॉन भी मेंटेन किया जा सकेगा।
बैठक में राज आंगन सोसायटी के अध्यक्ष श्री शशि भार्गव, संस्थापक अध्यक्ष श्री शेखर गर्ग, सचिव श्री संजय हरपावत सहित श्री ऋषिपाल सिंह और श्री निलेश उपस्थित रहे। मंडल की ओर से मुख्य अभियंता प्रथम श्री केसी मीणा, अतिरिक्त मुख्य अभियंता श्री संजय पूनिया, श्री अमित अग्रवाल सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।