राजकीय महाविद्यालय जैतारण में छात्रसंघ कार्यालय का शुंभारंभ एवं पुरस्कार वितरण समारोह
विनय एक्सप्रेस समाचार, पाली। राजकीय महाविद्यालय जैतारण में छात्रसंघ कार्यालय का शुंभारंभ एवं वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह गुरूवार को सूचना एवं जनसंपर्क तथा युवा मामले एवं खेल विभाग राज्यमंत्री श्री अशोक चांदना के मुख्य आतिथ्य में आयोजित हुआ।
समारोह को संबोधित करते हुए राज्यमंत्री श्री चांदना ने युवाओं को प्रदेश और देश की सबसे बडी ताकत बताया। उन्होंने कहा कि युवा चाहे तो इतिहास बदल सकता है, बस जरूरत इस बात की है युवा अपनी ऊर्जा और क्षमताओं का उपयोग सकारात्मक कार्यों में करे। उन्होंने विद्यार्थियों ने जीवन में लक्ष्य निर्धारित कर उसे पाने के लिए कडी मेहनत करने की सीख दी। साथ ही उन्होंने शिक्षा के साथ-साथ खेलों को भी जीवन के लिए महत्वपूर्ण बताते हुए आउटडोर गेम में रूचि लेने तथा आगे बढने का आह्वान किया। उन्होंने राज्य सरकार की ओर से युवाओं के लिए तथ खेलों के विकास के लिए लागू की गई योजनाओं की भी जानकारी दी। राज्यमंत्री ने महाविद्यालय में खेल मैदान विकास के लिए हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया। समारोह में छात्र नेता श्री अभिषेक चौधरी, श्री किशोर चौधरी, श्रीलाल तंवर आदि भी बतौर अतिथि मौजूद रहे।
प्रारंभ में छात्रसंघ अध्यक्ष श्री गजेंद्र गुर्जर, महासचिव श्री प्रवीण आदि ने राज्यमंत्री सहित अन्य अतिथियां का स्वागत किया। महाविद्यालय प्राचार्य श्री संपूर्णानंद राकेचा ने स्वागत करते हुए वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया।
कार्यक्रम के दौरान महाविद्यालय की शैक्षणिक व सहशैक्षिक गतिविधियों में अव्वल रहे प्रतिभावान विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया। वहीं छात्रसंघ कार्यालय का शुभारंभ करते हुए छात्रसंघ अध्यक्ष श्री गुर्जर को कार्यभार ग्रहण कराया। कार्यक्रम के दौरान जनप्रतिनिधिगण, महाविद्यालय परिवार के सदस्य तथा विद्यार्थी उपस्थित रहे।