शत-प्रतिशत लक्ष्य अर्जित कर 97 करोड से अधिक के भुगतान अधिकार पत्र जारी

विनय एक्सप्रेस समाचार, जोधपुर। जिला जोधपुर में बीमा परिपक्वता अभियान के अन्तर्गत जिला कलक्टर श्री हिमांशु गुप्ता के निर्देशानुसार अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री राजेंद्र डांगा द्वारा अप्रैल माह के पहले ही दिन शनिवार को अभियान अंतर्गत वर्ष 2023-24 में सेवानिवृत होने जा रहे 1209 राज्य कर्मियों के प्राप्त बीमा परिपक्व दावों का शत् प्रतिशत निस्तारण किया गया एवं इनके भुगतान के लिए श्री डांगा द्वारा एक क्लिक कर 97 करोड से अधिक के भुगतान के लिए कोषालय को ऑनलाइन प्रेषित किये।

अतिरिक्त जिला कलक्टर एवं मजिस्ट्रेट श्री राजेन्द्र डांगा द्वारा क्लिक कर जारी किया गया भुगतान राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग जोधपुर के अतिरिक्त निदेशक श्री चन्दन सिंह चौहान, उप निदेशक डॉ प्रेम सिंह, श्री ओमाराम सहायक निदेशक श्री राजेन्द्र सिंह मांगलिया, श्री देवेन्द्र सिंह सोलंकी तथा कार्मिकों द्वारा की गई मेहनत  की बदौलत जोधपुर जिले को यह गौरव प्राप्त हुआ है।

राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग द्वारा जोधपुर शहर में 721 कर्मचारियों के राशि रूपये 61.62 करोड एवं जोधपुर ग्रामीण के 488 कर्मचारियों के राशि रूपये 36.24 करोड के भुगतान अधिकार पत्र जारी किये गये जिससे सम्बन्धित कार्मिकों के बैंक खातों में भुगतान हो जायेगा।