विनय एक्सप्रेस समाचार, पाली। राज्य सरकार की बजट घोषणा के तहत पाली में स्वीकृत सात में से तीन जनता क्लीनिक का सोमवार को अंबेडकर भवन ट्रांसपोर्टनगर में जिले के प्रभारी तथा सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता व कारागार विभाग मंत्री श्री टीकाराम जूली के मुख्य आतिथ्य एवं जिला कलक्टर श्री नमित मेहता की उपस्थिति में लोकार्पण हुआ। प्रभारी मंत्री श्री जूली ने ट्रांसपोर्टनगर, सर्वोदयनगर तथा मानपुरा भाकरी के जनता क्लीनिकों की शुभारंभ पट्टिकाओं का अनावरण चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना की लाभार्थी पांच वर्षीया बालिका प्रियंका से कराया। इस दौरान पूरा समारोहस्थल करतल ध्वनि से गूंज उठा। बाबा रामदेव कॉलोनी निवासी बालिका प्रियंका पुत्री धनाराम का करीब साल भर पूर्व चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत हार्ट का निःशुल्क ऑपरेशन हुआ था।
राजस्थान की चिकित्सा योजनाएं पूरे एशिया में मिसालः श्री जूली
जनता क्लीनिक शुभारंभ समारोह को संबोधित करते हुए प्रभारी मंत्री श्री टीकाराम जूली ने कहा कि राजस्थान सरकार के संवेदनशील मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत की ओर से प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं के लिए लागू की गई योजनाएं न केवल भारत अपितु पूरे एशिया महाद्वीप के लिए मिसाल हैं। चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में 25 लाख रूपए का तक का निःशुल्क उपचार, 10 लाख रूपए का दुर्घटना बीमा, निःशुल्क जांच, निःशुल्क दवाएं, निःशुल्क इनडोर-आउटडोर सेवाएं जैसी योजनाएं आमजन को राहत दे रही हैं। हर जिले में मेडिकल कॉलेज, डेंटल कॉलेज, युनानी अस्पताल, होम्योपैथी अस्पताल, आयुर्वेद में वेलनेस सेंटर्सं आदि स्थापित किए हैं।
पाली को संभाग की सौगात, मिलेगी राहत
श्री जूली ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री गहलोत ने प्रदेश में सुशासन को बढावा देने के लिए 19 नए जिले और तीन संभाग बनाए हैं। इसमें पाली को भी संभाग मुख्यालय की सौगात मिली है। इससे हर आम व्यक्ति तक सरकार और प्रशासन की पहुंच बढेगी और लोगों को इसका लाभ मिलेगा।
राइट टू हैल्थ बिल गरीब जनता के लिए जरूरी
समारोह में श्री जूली ने कहा कि राज्य सरकार ने हाल ही राइट टू हैल्थ बिल विधानसभा में पारीत किया है। कुछ निजी चिकित्सक इसका विरोध कर रहे हैं, लेकिन गरीब जनता के लिए यह अनिवार्य है। प्रदेश के हर व्यक्ति को स्वास्थ्य की गारंटी देते हुए किसी भी प्रकार की बीमारी या दुर्घटना पर उसके निःशुल्क उपचार की व्यवस्था की गई है। बिल को लेकर भ्रांतियां नहीं रखते हुए उसका समर्थन करना चाहिए।
चार साल में जोडे 37 लाख नए पेंशनर
प्रभारी श्री जूली ने कहा कि राज्य सरकार ने प्रदेश के हर वर्ग को राहत देने के लिए ढेरों योजनाएं चलाई। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के माध्यम से पिछले चार सालों में हमने 37 लाख नए पेंशनर जोडे हैं। इस बजट में सरकार ने सभी तरह की योजनाओं में न्यूनतम पेंशन 1000 रूपए कर दी है तथा अप्रैल माह से इसका लाभ मिलना प्रारंभ हो गया है। इसके अलावा दिव्यांगों को स्कूटियां वितरित की जा रही हैं।
यह भी रहे मंचासीन
कार्यक्रम में गांधी दर्शन समिति के जिला संयोजक श्री केवलचंद गुलेच्छा, समाजसेवी श्री महावीरसिंह सुकरलाई, नगरपरिषद सभापति श्रीमती रेखा राकेश भाटी, राज्य महिला आयोग सदस्य श्रीमती सुमित्रा जैन, आर्थिक पिछडा वर्ग आयोग सदस्य श्री शिशुपालसिंह निंबाडा, नगरपरिषद प्रतिपक्ष नेता श्री हकीमभाई, समाजसेवी श्री रतन जवणा, श्री मोहन हटेला, श्री आमीन अली रंगरेज, श्री भंवर राव भी बतौर अतिथि मंचासीन रहे। प्रारंभ में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी श्री इंदरसिंह राठौड ने अतिथियों का स्वागत करते हुए जनता क्लीनिक की जानकारी दी। कार्यक्रम में अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रशासन श्री चंद्रभानसिंह भाटी, अतिरिक्त कलक्टर सिलिंग श्री जब्बरसिंह, सीईओ जिला परिषद श्रीमती दीप्ति शर्मा, उपखण्ड अधिकारी श्री ललित गोयल, आरसीएचओ श्री सूर्यवीरसिंह, डिप्टी सीएमएचओ श्री विकास मारवाल सहित अधिकारीगण, जनप्रतिनिधिगण तथा आमजन मौजूद रहे। संचालन डा कैलाशचंद्र सैनी ने किया।