विनय एक्सप्रेस समाचार, नागौर। मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना सत्र 2022-23 का कोचिंग संस्थानों के बैंक खाते में अल्पसंख्यक मामलात विभाग द्वारा प्रदान की जा रही राशि का अल्पसंख्यक कार्यालय के द्वारा भुगतान कर दिया गया है। मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना में अल्पसंख्यक मामलात विभाग द्वारा अल्पसंख्यक समुदाय यथा जैन, ईसाई, बौद्ध, मुस्लिम, सिख पारसी को प्रतिष्ठित संस्थान में प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने वाले छात्र-छात्राओं को आवंटित की जाती हैं। इसमें कोचिंग फीस के अलावा आवासीय राशि का भी राज्य सरकार द्वारा भुगतान किया जाता है। जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी राजेश कुमार कालवा ने बताया कि सत्र 2022-23 में अक्टूबर 2022 में 24, नवम्बर 2022 में 19 व दिसम्बर 2022 में 3 इस प्रकार कुल 46 अल्पसंख्यक अध्ययनरत छात्रों को 12 लाख 75 हजार 600 रूपये का भुगतान संबंधित संस्थाओं के बैंक खातों में कर दिया गया हैं। कालवा ने बताया कि गत सत्र 2021-22 में अनुप्रति कोचिंग योजना के तहत लाभार्थी जो घर से दूर रहकर प्रतिष्ठित संस्थानों में अध्ययन करने के लिए किराये के भवन में रहे ऐसे विद्यार्थियों को 3333/- प्रति महीने के हिसाब से कुल 183315 रुपये का भुगतान भी स्थानीय कार्यालय द्वारा सम्बन्धित विद्यार्थी के खाते में कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि अनुप्रति कोचिंग योजना के फॉर्म समय-समय पर विभाग द्वारा मांगे जाते हैं और राज्य स्तर पर इसकी मेरिट निर्धारित होती हैं। मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना में चयनित विद्यार्थी का सम्पूर्ण खर्च राज्य सरकार द्वारा वहन किया जाता हैं।