विनय एक्सप्रेस समाचार, पाली। हार्डकोर अपराधियों और भूमाफियाओं के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत शुक्रवार को जिला कलेक्टर के निर्देशन में जिला प्रशासन, पुलिस और नगरपरिषद की संयुक्त टीम ने करोड़ों रुपये की भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराया।
शहर के पणिहारी चौराहे पर राष्ट्रीय राजमार्ग के समीप बेशकीमती जमीन पर कतिपय व्यक्ति ने अतिक्रमण कर लिया था। मौके पर कुआं खुदवाकर पानी के टेंकरो की सप्लाई भी की जाती थी। इसके अलावा पास ही जलदाय विभाग की आवंटित जमीन के सामने की भूमि पर भी कई लोगों ने अतिक्रमण कर कच्चे-पक्के निर्माण कर लिए थे।
शिकायत मिलने पर जिला कलेक्टर श्री नमित मेहता ने जांच के आदेश दिए। जांच में सामने आया कि नगरपरिषद के खाते में दर्ज खसरा नम्बर 558 की करीब 60 बीघा भूमि पर 60 लोगों ने अतिक्रमण कर रखे हैं। इसमें भंवरसिंह मंडली व परिवारजन का लगभग 14 बीघा भूमि पर कब्जा पाया गया।
जांच रिपोर्ट के आधार पर जिला कलेक्टर ने कार्रवाई के निर्देश दिए। नगरपरिषद ने अतिक्रमियों को नोटिस भी जारी किए, लेकिन मियाद गुजरने के बावजूद अतिक्रमण नहीं हटाए।
जिला कलेक्टर श्री मेहता के आदेश पर शनिवार को उपखण्ड मजिस्ट्रेट श्री ललित गोयल, मौका मजिस्ट्रेट तहसीलदार श्री मदाराम पटेल, नगरपरिषद आयुक्त श्रीमती अभिलाषा सिंह, पुलिस उपाधीक्षक (ग्रामीण) मंगेलश मय दल बल के मौके पर पहुंचे। जेसीबी की मदद से सभी कच्चे-पक्के अतिक्रमण ध्वस्त कर बेशकीमती जमीन को मुक्त कराया ।
गौरतलब है अभियान के तहत पूर्व में भी जोधपुर रोड़ तथा मणिहारी गांव में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई थी ।
जिला कलेक्टर श्री मेहता ने बताया कि अवैध अतिक्रमण को हटाने की कार्रवाई आगे भी निरंतर जारी रहेगी ।