रेसा-पी व रेसला शिक्षक संघ की ओर से 16 अप्रेल को जयपुर में आयोजित होगा सत्कार 2023 कार्यक्रम

राजस्थान सरकार द्वारा शिक्षा विभाग में लिए गए एतिहासिक निर्णयों के लिए शिक्षा मंत्री, पूर्व शिक्षा मंत्री तथा शिक्षा राज्य मंत्री का होगा स्वागत

कार्यक्रम के दौरान सरकार के समक्ष रखे जायेंगे लंबित मुद्दे

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। राजस्थान शिक्षा सेवा परिषद और राजस्थान शिक्षा सेवा प्राध्यापक संघ रेसला की ओर से 16 अप्रेल को जयपुर में मुख्यमंत्री,शिक्षा मंत्री व पूर्व शिक्षा मंत्री का शिक्षकों की अनेक मांगों के निस्तारण करने पर सम्मान किया जाएगा। पत्रकारों को प्रेस वार्ता के दौरान जानकारी देते हुए प्रदेशाध्यक्ष गिरधारी गोदारा ने बताया कि सत्कार 2023 कार्यक्रम में वर्तमान सरकार द्वारा कर्मचारियों के पक्ष में ऐतिहासिक निर्णय लेने के लिये यह सम्मान किया जा रहा है। राजस्थान कॉलेज में होने वाले इस आयोजन में दो विषयों पर मंथन भी किया जाएगा। साथ ही साथ चार प्रमुख मांगों को भी सरकार के प्रतिनिधियों के सामने रखी जाएगी। उन्होंने बताया कि पुरानी पेंशन योजना का लाभ देने,महात्मा गांधी अंग्रेजी विद्यालयों की स्थापना करने,राजपत्रित कार्मिकों को 9,18,27 का चयनित वेतनमान देने,राज्यकर्मियों को 28 की बजाय 25 वर्ष सेवा पर पूर्ण पेंशन करने जैसी उपलब्धियां के लिये सरकार का आभार जताया जाएगा। संगठन के मोहन सियाग ने बताया कि कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत,विशिष्ट अतिथि कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा,शिक्षा राज्यमंत्री जाहिदा खान होंगे तथा अध्यक्षता शिक्षा मंत्री डॉ बी डी कल्ला करेंगे। सियाग ने बताया कि समारोह के दौरान संगठन की ओर से वेतन कटौती को रोकने,तृतीय श्रेणी स्थानान्तरण करने सहित चार मांगों के निस्तारण की पैरवी भी सरकार से की जाएगी। इस कार्यक्रम में प्रदेशभर से बीस हजार से ज्यादा कार्मिक शामिल होंगे। जिसमें बीकानेर से आठ सौ शिक्षक अपनी भागीदारी निभाएंगे।