सन् 1995 से पदौन्नति के लिए अभिनन्दन पत्र भेंट कर आभार जताया साथ ही नयी भर्ती किए जाने जनता जल योजना संविदा कर्मियों को नियमित करने तथा वंचित कार्मिकों को स्टोर मुंशी बनाये जाने तथा वेतन विसंगति दूर किये जाने की मांग भी की गयी प्रतिनिधि मण्डल में सभाग अध्यक्ष हंसराज साध, संभाग महामंत्री बालकिशन गहलोत, जिलाध्यक्ष अखेचन्द्र मारू, जिला महामंत्री नंदकिशोर रंगा, नोखा तहसील अध्यक्ष फूलाराम विश्नोई, नोखा तहसील महामंत्री ताराचंद पंचारिया, श्रीडूंगरगढ तहसील अध्यक्ष मनोज कुमार नाई, श्रीडूंगरगढ तहसील महामंत्री राजकुमार तावणिया, जिला उपाध्यक्ष दामोदर पंवार, अन्नाराम, भंवरनाथ, नन्दकिशोर भाटी, हनुमानदास आचार्य, राजेन्द्र सिंह, भुपेन्द्र शर्मा, मांगीलाल स्वामी, जयसिंह, मोहन मीणा, राजकुमार स्वामी हेतराम विश्नोई, किशनलाल, रूपाराम, विष्णुदत्त स्वामी, पवन देवड़ा, अजय भाटी, राधेश्याम, श्रीमोहन, मंत्रायलिक जिलाध्यक्ष योगेन्द्र जांगिड सहित सभी ने मुख्यमंत्री महोदय को बुके देकर सम्मान किया।
इस मौके पर मुख्यमंत्री महोदय ने अपने उद्बोधन में आश्वस्त किया कि सरकार ने कर्मचारियों को बिना मांगे बहुत कुछ दिया है और आने वाले समय में जलदाय विभाग की शेष मांगों पर मंत्री महेश जोशी जी के साथ चर्चा कर समाधान किया जायेगा। प्रदेश महामंत्री जयगोपाल जोशी ने अपने संबोधन में मुख्यमंत्री महोदय जी को आश्वस्त किया कि जलदाय मंत्री के नेतृत्व में आगामी गर्मी के समय में प्रदेश के जलदाय कमी दिन-रात मेहनत कर प्रदेश की जनता को शुद्ध पेयजल कराने में कोई कसर नहीं छोड़ेगें।