विश्वकर्मा गेट के बाहर वाल्मीकि बस्ती की अधूरी सड़क को पूर्ण करने की मांग

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। विश्वकर्मा गेट के बाहर वाल्मीकि बस्ती में पिछले छह से अधिक माह से अधूरी सड़क का निर्माण पूर्ण करवाने, सीवरेज लाइन डालने, चैराहे की नाली को हटाकर सीवरज लाइन में पानी की निकासी करवाने और मार्ग से अतिक्रमण हटाने की मांग क्षेत्र की पार्षद व मोहल्लावासियों ने संयुक्त हस्ताक्षरित ज्ञापन में की है। ज्ञापन की प्रति मुख्यमंत्री, मुख्य सचिव, संबंधित विभागों के मंत्रियों व संभागीय आयुक्त, जिला कलक्टर, नगर निगम, नगर विकास न्यास के अधिकारियों को दी है।

ज्ञापन में बताया गया कि दस माह पूर्व ब्लाॅक सड़क निर्माण का कार्य शुरू किया लेकिन कार्य बीच में छोड़ देने से छह माह से आधी सड़क बनी है। सीवरेज की लाइन भी आधि-अधूरी डाली हुई है। मुख्य मार्ग पर अधिक यातायात का चैराहा होने पर वाहनों व आम लोगों का आवागमन अधिक रहता है। ईदगाह, एम.एम.ग्राउंड, बड़ा कब्रिस्तान और रंगोलाई का मुख्य चैराहा होने से लोगों को भारी परेशानी हो रही है।