विनय एक्सप्रेस समाचार, जयपुर। चिकित्सा विभाग की ओर से आगामी 25 अप्रैल का विश्व मलेरिया दिवस मनाया जाएगा। इस दिन विभाग की ओर से जिले में कई गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जयपुर द्वितीय डॉ. बी. एल. मीणा बताया कि सभी बीसीएमओ और चिकित्सा अधिकारियों को इस संबंध में निर्देश दिए है कि मलेरिया दिवस के तहत निदेशालय के निर्देशानुसार गतिविधियों का आयोजन करें।
उन्होंने बताया कि विश्व मलेरिया दिवस का आयोजन “टाईम टू डिलीवर ज़ीरो मलेरिया: इन्वेस्ट, इनोवेट, इम्प्लीमेंट” थीम पर किया जा रहा है। इस दौरान बुखार के रोगियों की ब्लड स्लाइड एकत्रित की जाएगी। आमजन को जागरूक करने के लिए आशा व एएनएम द्वारा स्लोगन लेखन किया जाएगा। लार्वा प्रदर्शन कर आमजन को मच्छरों की व्युत्पत्ति संबंधित जानकारी दी जाएगी। इसके अलावा जागरूकता रैली एवं पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा।