विनय एक्सप्रेस समाचार, श्रीगंगानगर। जिले में 24 अप्रैल से लेकर 30 जून 2023 तक लगाए जाने वाले प्रशासन गांवों के संग अभियान में संशोधन किया गया है।
जिला कलक्टर श्री सौरभ स्वामी के अनुसार अनूपगढ़ की 3एनडी ग्राम पंचायत में शिविर 30 मई और 31 मई, 90 जीबी ग्राम पंचायत में 28 अप्रैल और 29 अप्रैल, घड़साना पंचायत समिति की ग्राम पंचायत 3 एसटीआर में 26 अप्रैल और 27 अप्रैल तथा 22 आरजेडी ग्राम पंचायत में 24 जून और 26 जून को कैंप लगाया जाएगा।
इसी तरह स्थाई महंगाई राहत कैंप के तहत नगर पालिका लालगढ़ जाटान का कैंप अब कार्यालय उप तहसीलदार लालगढ़ जाटान कार्यालय में लगाया जाएगा। पंचायत समिति सादुलशहर में लगने वाले महंगाई राहत कैंप के प्रभारी श्री आरके गोयल और नगर पालिका लालगढ़ जाटान कार्यालय में आयोजित होने वाले शिविर के प्रभारी श्री अशोक गोदारा रहेंगे। जिला कलक्टर ने बताया कि महंगाई राहत कैंप के लिए सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग के कार्मिकों की भी ड्यूटी लगाई गई है। मोबाइल यूनिट शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों के लिए भी कार्मिक नियुक्त किये गए हैं।