विनय एक्सप्रेस समाचार, भरतपुर। सार्वजनिक निर्माण विभाग मंत्री भजन लाल जाटव ने बयाना पंचायत समिति की ग्राम पंचायत गुर्धा नदी में मंगलवार को आयोजित प्रशासन गांवों के संग अभियान एवं मंहगाई राहत कैंप की व्यवस्थाओं का अवलोकन किया।
सार्वजनिक निर्माण विभाग मंत्री भजन लाल जाटव ने ग्रामीणजनों से आग्रह किया कि राज्य सरकार के निर्देश पर संचालित इन शिविरों का लाभ उठाकर अपनी समस्याओं का निस्तारण करायें। उन्होंने कहा कि आमजन को महंगाई से राहत देने के लिये मुख्यमंत्री गैस सिलेण्डर योजना, मुख्यमंत्री निशुल्क बिजली योजना के तहत 100 यूनिट प्रतिमाह की छूट देने, निशुल्क कृषि बिजली योजना के तहत कृषि बिजली उपभोग पर 2000 यूनिट प्रतिमाह तक की छूट देने, अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना, मुख्यमंत्री ग्रामीण रोजगार गारन्टी योजना, इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारन्टी योजना में अतिरिक्त रोजगार दिवस उपलब्ध कराने, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना, मुख्यमंत्री कामधेनु बीमा योजना, मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना और मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना में पंजीयन किये जा रहे हैं ताकि उन्हें इन महत्वाकांक्षी योजनाओं का सीधा लाभ मिल सके। उन्होंने बताया शहरी क्षेत्रों में वार्डवार और ग्रामीण क्षेत्रों मेें ग्राम पंचायतवार दो दिवसीय शिविरों का आयोजन किया जायेगा इसके अलावा जिले में 70 स्थाई शिविर बनाये गये हैं कोई भी व्यक्ति किसी भी शिविर में जाकर अपना पंजीयन करा सकता है। उन्होंने बताया कि वार्ड एवं ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर लगाये जा रहे शिविर आगामी 30 जून तक आयोजित होंगे किन्तु स्थाई शिविर नियमित रूप से कार्य करते रहेंगे जब तक सभी पात्र व्यक्तियों का पंजीयन नहीं हो जाता ऐसी स्थिति में इन शिविरों में अनावश्यक रूप से भीड एकत्रित नहीं करें। उन्होंने बताया कि शिविर रविवार को छोडकर प्रतिदिन प्रातः 10 बजे से सांय 6 बजे तक आयोजित होंगे। इन कैम्पों के साथ लगाये जा रहे प्रशासन शहरों एवं गॉवों के संग शिविरों में आमजन की पेयजल, विद्युत सप्लाई, भूमि संबंधी रिकॉर्ड दुरूस्ती, साफ-सफाई, अतिक्रमण हटाने, आवासीय भूमि के पट्टे वितरण आदि कार्य किये जा रहे हैं जिनका लाभ आमजन को प्राप्त करना चाहिये।