20 महिलाओं-बालिकाओं को दो माह मिला नि:शुल्क प्रशिक्षण, अब बनी हुनरमंद

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। महिलाएं व बालिकाएं हुनर सीखेंगी तभी आर्थिक रूप से सशक्त हो पाएंगी। यह बात कम्यूनिटी वैलफेयर सोसायटी के संरक्षक राजकुमार किराड़ू ने निशुल्क प्रशिक्षण शिविर के समापन अवसर पर कही। संस्था की शालू सुथार ने बताया कि गंगाशहर स्थित परी ब्यूटी पार्लर में 20 बालिकाओं-महिलाओं को दो माह तक नि:शुल्क ब्यूटीशियन का प्रशिक्षण ट्रेनर भावना सिंघी द्वारा दिया गया। शिविर में थ्रेडिंग, वैक्स, फैसियल, क्लीनअप, हेयर कटिंग, मेनिक्योर, पेडीक्योर, नॉर्मल मेकअप, पार्टी मेकअप, हेयर स्टाइल आदि प्रशिक्षण दिए गए। संस्था अध्यक्ष कन्हैयालाल भाटी ने बताया कि दो माह तक चले इस प्रशिक्षण से अब 20 महिलाएं-बालिकाएं हुनरमंद बन गई हैं और अब आर्थिक रूप से आगे बढऩे में पहला कदम बढ़ा दिया है। महिला विंग की सरिता सांखला ने बताया कि प्रियंका सैन, मुस्कान सैन, सीता गहलोत, कुसुम गहलोत, निशा टाक, अनिता सैन, शालिनी पारख, ज्योति सैन, राजश्री जोशी, शोभा नाई, शारदा राजपूत, ज्योति भाटी, ज्योति गहलोत, मंजू मूंधड़ा, संगीता टाक, गीता टाक, विजयलक्ष्मी मोदी, बिंदिया मोदी, जयश्री राजपूत एवं नीलम गहलोत को प्रशिक्षण प्रमाण-पत्र दिए गए। संस्था की मंजू टाक व खुश्बू पंवार ने कार्यक्रम का संचालन किया।