1990 बैच के पूर्व छात्रों ने उपलब्ध करवाई कॉलेज स्टूडेंट्स को पाठ्यसामग्री से जुड़ी पुस्तकें

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज, बीकानेर के 1990 बैच के पूर्व छात्रों द्वारा कॉलेज में वर्तमान में पढ़ रहे ऐसे छात्र जो किन्ही कारणों से किताबे खरीदने में असमर्थ है उनको नि:शुल्क किताबे उपलब्ध करवाने की मुहिम लगातार जारी है, ये शुरुआत 32 वे बैच की बेचमीट के साथ शुरू हुई थी जो निरंतर जारी है, अब तक कुल 65 बच्चो को पुस्तके दी जा चुकी है, बच्चो की पहचान को जान बूझकर छुपाया गया है, ताकि उन्हें परेशानी महसूस न हो, प्राचार्य डॉक्टर गुंजन सोनी ने बताया की ऐसे कार्यों से अन्य सक्षम व्यक्तियों को भी प्रेरणा मिलती है। कॉलेज प्रशासन ने बताया की किताबे देकर या राशि देकर इस मुहिम ने सहयोग किया जा सकता है, इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए प्रिंसिपल कार्यालय अथवा डॉक्टर नवल गुप्ता से 9829792313 मोबाइल नंबर पर संपर्क किया जा सकता है।