विनय एक्सप्रेस समाचार, भरतपुर। सरकार की ओर से ग्राम पंचायतों और नगर पालिका क्षेत्र में चलाए जा रहे महंगाई राहत और प्रसाशन गांव/ शहर के संग शिविरों को सफल बनाने के लिए जिला स्तर के अधिकारियों का पूरा फोकस है। सरकार की 10 फ्लैगशिप योजनाओं से आमजन को अधिक से अधिक लाभान्वित करने और व्यवस्थाओं को सुधारने की दृष्टि से जिला स्तरीय अधिकारी रोजाना कैंपों का तूफानी दौरा कर रहे हैं। सोमवार को बयाना में संभागीय आयुक्त सांवरमल वर्मा और प्रशिक्षु आईएएस नगर निगम भरतपुर के कमिश्नर गौरव सालुंखे ने अलग-अलग महंगाई राहत और प्रशासन गांव/ शहरों के संग शिविरों का निरीक्षण कर स्थानीय अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए। उल्लेखनीय है कि सोमवार को बयाना पंचायत समिति की ग्राम पंचायत बिड़यारी और सालाबाद सहित नगर पालिका क्षेत्र में शिविर आयोजित हो रहे हैं। इनमें बयाना कस्बे में नगरपालिका कार्यालय समेत पांच स्थानों पर शिविर चल रहे हैं।इस दौरान संभागीय आयुक्त और नगर निगम कमिश्नर ने शिविरों में आए लोगों से सीधा संवाद कर उन्हें राज्य सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी और अफसरों से कैम्पों का फीडबैक लिया। इस दौरान अधिकारियों ने कैम्प में लोगों को मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड वितरित करते हुए शिविर की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। संभागीय आयुक्त ने शिविरों के प्रत्येक काउंटर पर जाकर कर्मचारियों से उनके कार्य के बारे में जानकारी लेते हुए पात्र लाभार्थियों को योजनाओं का लाभ दिलाना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। संभागीय आयुक्त ने समाज कल्याण विभाग की योजना के तहत पात्र लाभार्थियों को बैशाखियों का वितरण भी किया।
इस दौरान एसडीएम अमीलाल यादव, तहसीलदार अमित शर्मा, नायब तहसीलदार व अधिशाषी अधिकारी ममता चौधरी, बीडीओ जतन सिंह, समाज कल्याण उप निदेशक जेपी चावड़िया, छात्रावास अधीक्षक योगेंद्र तिवारी आदि मौजूद रहे।