विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। कल्याणसर बड़ा के बारह वर्षीय अनाथ बालक गोपी राम के लिए प्रशासन गांवों के संग अभियान बड़ी राहत लाया। उसने सोचा ही नहीं था कि सरकार ही अभिभावक बन मदद के लिए आगे आएगी।
राजकीय सीनियर माध्यमिक विद्यालय के अध्यापक ने शिविर प्रभारी को बालक की समस्या से अवगत कराया। उसने बताया कि बालक के माता-पिता और दादा-दादी कोई नहीं है। बालक कक्षा 5 में अध्ययन कर रहा है। शिविर प्रभारी के निर्देश पर नायब तहसीलदार ने उसे सामाजिक न्याय अधिकारिता विभाग के काउंटर पर भेजा। काउंटर पर इस प्रकरण का आवेदन लेकर तत्काल कार्रवाई की और बालक के नाम से पालनहार योजना का पीपीओ जारी हो गया। बालक का चेहरा खिल उठा, जब उसे पता चला कि सरकार हर माह उसकी आर्थिक मदद करेगी। गोपी राम ने राज्य सरकार का आभार व्यक्त किया।