विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। छिला कश्मीर निवासी शान्ति देवी पत्नी किस्तुराराम मेघवाल को महंगाई राहत कैंप में 8 योजनाओं के लाभ की गारंटी मिली।
कैंप प्रभारी से उसने कहा कि मेरा परिवार सुदूर पश्चिम राजस्थान में भारत-पाक सीमा पर स्थित ढाणियों में रहता है। परिवार की आय सीमित है और महंगाई लगातार बढ़ रही है। ऐसे में मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत की संवेदनशील सोच की बदौलत आयोजित कैंप मुझ जैसे लाखों परिवारों के लिए संबल बने हैं। उसने बताया कि उसे मंहगाई राहत कैम्प में सामाजिक सुरक्षा पेंन्शन योजना, मुख्यमंत्री निशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना, मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना, मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना, इन्दिरा गांधी गैस सिलेण्डर सब्सिडी योजना, मुख्यमंत्री निशुल्क कृषि कनेक्शन योजना, मुख्यमंत्री ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना, मुख्यमंत्री कामधेनू योजना के लाभ के मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड प्राप्त हुए। उसने कहा कि राहत की इतनी सौगातें पाकर उसका परिवार सम्मानजनक तरीके से जीवन यापन कर सकेगा। उसने आमजन के लिए आयोजित प्रशासन गांवों के संग एवं मंहगाई राहत कैम्प के लिए मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत का आभार जताया।