विनय एक्सप्रेस समाचार, भरतपुर। चिकित्सा एवं शिक्षा विभाग के मुख्य सचिव एवं जिला प्रभारी सचिव टी रविकान्त तथा संभागीय आयुक्त सांवरमल वर्मा ने संयुक्त रूप से वैर एवं भुसावर क्षेत्र के मंहगाई राहत कैम्पों का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान जिला प्रभारी सचिव टी रविकान्त ने वैर में शिविर प्रभारी एसडीएम ललित कुमार मीणा को भीषण गर्मी को मद्देनजर रखते हुए लाभार्थियों के लिए छाया पानी की माकूल सुविधा करने तथा मंहगाई राहत कैम्पों का व्यापक प्रचार प्रसार करने के निर्देश दिये जिससे रजिस्ट्रेशन की गति को बढाया जा सके। उन्होंने कहा कि ऐसे मंहगाई राहत कैम्प स्थलों पर जहाॅ लोगों की संख्या अधिक हो वहाॅ अतिरिक्त मंहगाई राहत कैम्प लगाये जायें।
संभागीय आयुक्त सांवरमल वर्मा ने लाभार्थियों से संवाद करते हुए राज्य सरकार की योजनाओं की जानकारी दी तथा अधिकारियों को कैम्पों में अधिक से अधिक लोगों को प्रेरित करने के लिए कहा ताकि शिविर में सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं में अधिक से अधिक रजिस्ट्रेशन करवाकर जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ ले सके।
इसके पश्चात संभागीय आयुक्त सांवरमल वर्मा ने पंचायत समिति वैर की ग्राम पंचायत सिरस में संचालित महंगाई राहत कैम्प का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने शिविर प्रभारी सहित कार्मिकों से आंगनबाड़ी व सहायिकाओं से प्रचार प्रसार करवा कर अधिक से अधिक लाभार्थियों के रजिस्ट्रेशन करवा कर लाभ पहुंचाने,शिविर में आने वाले प्रत्येक लाभार्थी को रजिस्ट्रेशन कर गारंटी कार्ड सौंपने तथा उन्होंने पशुपालन विभाग, ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि राज्य सरकार की कामधेनु योजना में राज्य सरकार द्वारा 2 गायों के साथ ही 2 भैंसों का भी 40-40 हजार रूपये तक का बीमा किये जाने का बदलाव किया है जिसका व्यापक प्रचार प्रसार करें जिससे अधिक से अधिक पशुपालकों के पशुओं का बीमा कराकर लाभान्वित किया जा सके।
इस अवसर पर तहसीलदार सुरेश कुमार, बीडीओ सुरेश बागौरिया कनिष्ठ अभियंता विद्युत निर्भय सिंह सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कार्मिक तथा लाभार्थी मौजूद रहे।