बुधवार तेरापंथ भवन गंगाशहर में लगेगा आउटरीच वैक्सीनेशन कैंप
विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। कोविड-19 टीकाकरण महाअभियान के अंतर्गत जिले में 115 केंद्रों पर 12345 व्यक्तियों ने टीकाकरण करवा के स्वयं को प्रति रक्षित करवाया। नवरात्रा के अवसर पर उपवास, पूजन जैसे आयोजनों के बावजूद इतने व्यक्तियों का टीकाकरण होना आमजन में टीकाकरण के प्रति बढ़ते उत्साह को दर्शा रहा है। जिला कलेक्टर नमित मेहता के नेतृत्व में समस्त जिला व खंड स्तरीय अधिकारी टीकाकरण को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए मिशन मोड पर कार्य कर रहे हैं।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ सुकुमार कश्यप ने बताया कि 115 सत्रों में कुल 9,154 व्यक्तियों को वैक्सीन की पहली जबकि 3,191 को दूसरी डोज लगाई गई। 45 से 60 वर्ष आयु के 5,987 व्यक्तियों को वैक्सीन की पहली जबकि 1,035 को दूसरी खुराक दी गई। इसी प्रकार 60 वर्ष से अधिक आयु के 3,143 बुजुर्गों को पहली व 2089 को वैक्सीन की दूसरी खुराक दी गई। आरसीएचओ डॉ राजेश कुमार गुप्ता ने बताया कि कोविशील्ड वैक्सीन की 1,220 जबकि को-वैक्सीन की 33 वाइल उपयोग में ली गई। बुधवार को गंगा शहर के तेरापंथ भवन में आउटरीच शिविर का आयोजन कर टीकाकरण किया जाएगा।