100 यूनिट निःशुल्क घरेलू बिजली योजना का आमजन में उत्साह, जयपुर जिले में 6 लाख से ज्यादा लोगों ने करवाया रजिस्ट्रेशन

मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड वितरण का आंकड़ा भी पहुंचा 35 लाख के पार

विनय एक्सप्रेस समाचार, जयपुर। महंगाई से त्रस्त आमजन के लिए महंगाई राहत कैंप उम्मीद का दूसरा नाम बनते जा रहे हैं। बजट में मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने आमजन को 100 यूनिट निःशुल्क घरेलू बिजली की सौगात दी है। इस योजना को लेकर जनता में भी खासा उत्साह देखा जा रहा है। सिर्फ 23 दिनों में 6 लाख से ज्यादा परिवारों ने 100 यूनिट निःशुल्क घरेलू बिजली योजना के लिए अपना रजिस्ट्रेशन करवा लिया है।
अब तक 35 लाख से ज्यादा मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड हुए जारी-
कलक्टर श्री प्रकाश राजपुरोहित ने बताया कि महंगाई राहत कैंप 24 अप्रैल को शुरू हुए थे जिसके बाद अब तक कुल 35 लाख 17 हजार 694 गारंटी कार्ड जारी किए जा चुके हैं। मुख्यमंत्री निःशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना के तहत 5 लाख 20 हजार 290, मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना में 6 लाख 87 हजार 339, मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में 6 लाख 87 हजार 339, मुख्यमंत्री निःशुल्क कृषि बिजली योजना में 54 हजार 72, मुख्यमंत्री निःशुल्क घरेलू बिजली योजना में 6 लाख 5 हजार 98 लाभार्थियों को गारंटी कार्ड जारी हुए हैं।
वहीं, महंगाई राहत कैंप में मुख्यमंत्री कामधेनु बीमा योजना में 3 लाख 39 हजार 29, इंदिरा गांधी गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना में 1 लाख 88 हजार 16, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना में 2 लाख 75 हजार 563, महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना में 1 लाख 37 हजार 295, इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना में 23 हजार 653 लाभार्थियों ने पंजीकरण करवाया है।
मंगलवार को वितरित किए गए 1 लाख 37 हजार से ज्यादा गारंटी कार्ड-
उन्होंने बताया कि मंगलवार को 1 लाख 37 हजार 396 गारंटी कार्ड जारी किए गए। जिसमें से मुख्यमंत्री निःशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना के तहत 19 हजार 72, मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना में 25 हजार 566, मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में 25 हजार 566, मुख्यमंत्री निःशुल्क कृषि बिजली योजना में 2 हजार 38, मुख्यमंत्री निःशुल्क घरेलू बिजली योजना में 21 हजार 633 लाभार्थियों को गारंटी कार्ड जारी हुए हैं।
वहीं,मुख्यमंत्री कामधेनु बीमा योजना में 18 हजार 399, इंदिरा गांधी गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना में 7 हजार 318, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना में 9 हजार 677, महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना में 7 हजार 828, इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना में 299 लाभार्थियों ने पंजीकरण करवाया है।
17 मई को यहां आयोजित होंगे प्रशासन गांवों के संग अभियान एवं महंगाई राहत कैप-
पंचायत समिति शिविर स्थल पंचायत समिति शिविर स्थल
सांगानेर – अवानिया चाकसू – तितरिया
कोटखावदा – आनन्दपुरा फागी – करेडा
माधोराजपुरा – झाडला मौजमाबाद – सांवरदा
सांभरलेक – श्रीरामपुरा किशनगढ़ रेनवाल -मूंडली रणजीतपुरा
जोबनेर – आईदान का बास गोविन्दगढ़ – संदरसर
चौमूं – विमलपुरा आमेर – चंदवाजी
जालसू – राजावास बस्सी – जटवाडा
तूंगा – राजपुरा पातलवास जमवारामगढ़ – दंतालामीणा
आंधी – थली शाहपुरा – हनुतिया
विराटनगर – आमलोदा दूदी पावटा – खेलना
कोटपूतली – नारेहड़ा
17 मई को यहां आयोजित होंगे प्रशासन शहरों के संग अभियान एवं महंगाई राहत कैंप
नगरीय निकाय वार्ड संख्या शिविर स्थल-
बगरू 18,19 राजकीय महात्मा गांधी विद्यालय लिंक रोड बगरू
बस्सी 15 खण्डेलवाल धर्मशाला, कल्याण गंज बस्ती
चौमूं 20,21 सामुदायिक भवन, मगध नगर
किशनगढ़ रेणवाल 11 आंगनबाड़ी केन्द्र खटीक मोहल्ला
जोबनेर 9 फायर स्टेशन, जोबनेर
फुलेरा 9 माली धर्मशाला, फुलेरा
सांभरलेक 9 माली धर्मशाला, दूदू रोड, सांभरलेक
शाहपुरा 14 मंडी प्रांगण, शाहपुरा
विराटनगर 10,11,12 रामलीला मैदान, विराटनगर
नरायणा 9 राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, सुभाष चौक
मनोहरपुर 25 नगर पालिका कार्यालय, मनोहरपुर
कोटपूतली सरुण्ड पंचायत भवन
चाकसू 16,17,18 नीलकण्ठ मंदिर चाकसू