विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। माणकासर की 58 वर्षीय विधवा कमला की बेटी धापू अब आसानी से पढ़ सकेगी। शनिवार को यहां आयोजित प्रशासन गांवों के संग तथा महंगाई राहत कैंप के दौरान उसे पालनहार योजना से जोड़कर लाभ प्रदान किया गया। कमला ने बताया कि पति की मृत्यु के बाद परिवार की आर्थिक की बेहद खराब है। ऐसे में धापू को आगे पढ़ाने के लिए सरकार की ओर से मिले इस सहयोग से उन्हें संबल मिलेगा और वह आसानी से अपनी पढ़ाई कर योग्य बन सकेगी। कमला ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा समय-समय पर आयोजित किए जा रहे ऐसे शिविर उसके जैसे लाखों परिवारों के लिए लाभदायक सिद्ध हो रहे हैं। उसने मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत का आभार जताया।