गोद भराई कार्यक्रम से दिया गर्भावस्था के दौरान पोषण के प्रति जागरूकता का संदेश

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। नगर पालिका देशनोक द्वारा आयोजित प्रशासन शहरों के संग एवं महंगाई राहत शिविर में शनिवार को गोद भराई कार्यक्रम आयोजित हुआ।
महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा राष्ट्रीय पोषण अभियान के तहत यह कार्यक्रम हुआ। नगर पालिका अध्यक्ष ओमप्रकाश मूंधड़ा द्वारा रेखा पत्नी अमित पंचारिया की गोद भराई की रस्म अदायगी करवाई गई।
महिला पर्यवेक्षक हेमलता चारण ने बताया कि गोद भराई गर्भावस्था के दौरान परंपराओं के निर्वहन के साथ महिलाओं को पोषण से संबंधित जानकारी दी गई। चुनरी ओढ़ाकर और तिलक गर्भवती महिला का सम्मान किया गया। स्वागत सत्कार के साथ पौष्टिक पदार्थ भेंट किए गए।
कार्यक्रम में बताया गया कि स्वस्थ रहने के लिए महिलाओं को पोषण संबंधी आवश्यकता पर विशेष ध्यान देना चाहिए। इस प्रकार के कार्यक्रमों से महिलाओं में जागरूकता बढ़ी है।
इस अवसर पर वार्ड 10 की कार्यकर्ता, सहायिका, आशा एवं अन्य विभागों के अधिकारी, कार्मिक, जनप्रतिनिधि तथा स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।