किसानों के लिए संचालित केंद्र सरकार की FPO योजना के पोस्टर का किया विमोचन

 

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा नियुक्त CBBO सारस्वत एग्रोकॉम प्राइवेट लिमिटेड (SAPL) व नेशनल कमोडिटी एंड डेरिवेटिव एक्सचेंज (NCDEX) IPF ट्रस्ट के संयुक्त तत्वाधान से बीकानेर के किसान भाइयो के लिए फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी की जानकारी देने व किस प्रकार किसान NCDEX में ट्रेडिंग व अन्य कार्य करके आत्मनिर्भर बन सकता हैं उसकी जानकारी दी गई व केन्द्र सरकार की एफपीओ योजना से होने वाले लाभ के पोस्टर का विमोचन किसान वर्ग के हाथों ही करवाया गया जिसमें FPO से जुड़कर किसान किस प्रकार अपनी आय में वृद्धि कर सकता है इसकी जानकारी विस्तृत रूप से दी गयी.


NCDEX IPF ट्रस्ट के दीपक गुप्ता ने बताया कि कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि NABARD के जिला महाप्रबंधक रमेश जी ताम्बिया रहे और उन्होंने बताया कि किसान एफपीओ के माध्यम से उन्नत खेती जैसे ड्रोन तकनीक, भंडारण सुविधा आदि का प्रयोग कर लाभ प्राप्त कर सकता है, जिसमें भी सरकार की तरफ से सब्सिडी का प्रावधान है।
सारस्वत एग्रोकॉम के निर्देशक शिवकुमार शर्मा ने बताया कि किसान भाई इस परियोजना से जुड़कर स्वयं मजबूती के साथ कार्य करने में सक्षम बनेंगे.
परियोजना प्रबंधक विश्वजीत स्वामी ने बताया कि इस कार्यक्रम में भंवर जांगिड़, कमलेश माथुर, मुरलीधर विश्नोई, जुगल किशोर, महेंद्र सिंह, दीनदयाल शर्मा, जगदीश पारीक, विनोद जांगिड़, रवि सारस्वत, दिनेश शर्मा आदि उपस्थित रहे.