शहर की तंग गलियों में जिला कलेक्टर ने साइकिल से किया निरीक्षण : साफ सफाई और सड़कों की मरमत के दिए निर्देश

विनय एक्सप्रेस समाचार, झुंझुनूं। शहर की तंग गलियों में सोमवार को जिला कलेक्टर डॉ खुशाल यादव को साइकिल पर देख कर लोग दंग रह गए। संभवत्य यह पहला मौका था जब किसी जिला कलेक्टर ने गाड़ी की बजाय साईकिल से शहर की व्यस्था को बारीकी से देखा। जिला कलेक्टर ने एक नंबर रोड, गांधी चौक, शहीदान चौक होते हुए प्रभात टॉकीज के क्षेत्र का साइकिल से दौरा किया। इस दौरान उन्होंने नगर परिषद के आयुक्त को गलियों की साफ सफाई की व्यापक व्यवस्था करने एव नालियों की नियमित रूप से सफाई करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा की साफ सफाई से शहर के सौंदर्य में तो इजाफा होता है वही लोगों का स्वास्थ्य भी महत्वपूर्ण ह। जिला कलेक्टर ने शहर की सड़कों की मरम्मत करवाने के भी निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। नगर परिषद की ओर से गांधी चौक में करवाए गए विकास तथा सौंदर्य करण के कार्यों की भी जिला कलेक्टर ने प्रशंसा की। इस दौरान नगर परिषद आयुक्त दिलीप पूनिया एवं विपिन चौधरी भी उपस्थित रहे।