विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। आपदा प्रबंधन सहायता विभाग मंत्री गोविंद राम मेघवाल ने गुरुवार को शेरपुरा में 33/11 केवी जीएसएस का उद्घाटन किया। इस उन्होंने कहा कि यह जीएसएस बनने से शेरपुरा सहित आसपास के गांव और ढाणियों में निर्बाध और गुणवत्तापूर्ण विद्युत आपूर्ति हो सकेगी। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षा और चिकित्सा के साथ पेयजल और विद्युत आपूर्ति सरकार की प्राथमिकताओं में है। प्रत्येक क्षेत्र में आवश्यकता के अनुसार नए जीएसएस बनाए जा रहे हैं तथा इनका सुदृढ़ीकरण किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि खाजूवाला विधानसभा क्षेत्र में भी इस दिशा में महत्वपूर्ण कार्य हुए हैं। आमजन को इसका लाभ मिला है। इस अवसर पर उन्होंने मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना की जानकारी दी और कहा कि शेरपुरा के शत-प्रतिशत परिवार इस योजना के तहत पंजीकरण करवाएं जिससे उन्हें 25 लाख रुपए तक के निशुल्क इलाज की गारंटी मिल सके। उन्होंने कहा कि राजस्थान, देश का पहला राज्य है जहां राइट टू हेल्थ लागू हुआ है। इससे गरीब और जरूरतमंद व्यक्ति को उपचार की तत्काल सुविधा मुहैया हो सकेगी। आपदा प्रबंधन मंत्री ने राज्य सरकार की अन्य फ्लैगशिप योजनाओं की जानकारी दी।
राज्य वक्फ बोर्ड के चेयरमैन खानू खान बुधवाली ने कहा कि राज्य सरकार की योजनाओं ने आमजन को राहत दी है। प्रत्येक प्रदेश वासी महंगाई का डटकर मुकाबला कर सके, इसे ध्यान रखते हुए मुख्यमंत्री की पहल पर महंगाई राहत से शिविर लगाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति तक इन शिविरों की जानकारी पहुंचाई जाए।
इस दौरान छत्तरगढ़ एसडीएम राजेन्द्र कुमार, शेरपुरा सरपंच ब्रह्मदेव चोटिया, नँदराम जाखड़, आदि मौजूद रहे।