देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू की पुण्यतिथि पर पुष्पांजलि कार्यक्रम आयोजित : महान विभूतियों के सिद्धांतों व आदर्शों पर चलते हुए युवा वर्ग देश की एकता व अखंडता बनाए रखने का प्रण ले-सीईओ

विनय एक्सप्रेस समाचार, हनुमानगढ़। देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू की पुण्यतिथि पर शनिवार को कलेक्ट्रेट परिसर में पुष्पांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिला परिषद सीईओ श्री अशोक असीजा ने पंडित नेहरू की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए। इस अवसर पर एपीआरओ श्री राजपाल लंबोरिया , नव पदोन्नत जिला कलैक्टर पीएस श्री पवन सिंह, नायब तहसीलदार श्री हरबंश नैन समेत कलेक्ट्रेट स्टॉफ ने नेहरू जी की प्रतिभा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें याद किया गया।
सीईओ श्री अशोक असीजा ने इस अवसर पर कहा कि किसी भी महान नेता के जन्मदिन या पुण्यतिथि को हम इसलिए मनाते हैं कि जिन आदर्शों व सिद्धांतों पर इन महान विभूतियों ने चलते हुए देश के लिए कार्य किया। देश को आजाद करवाया। उन्हें हम भूले नहीं, याद करें। साथ ही कहा कि इस अवसर पर युवा पीढ़ी महान विभूतियों के सिद्धांतों व आदर्शों पर चलते हुए देश की एकता एवं अखंडता को बनाए रखने का प्रण ले। इस अवसर पर एनआईसी से श्री शांतनु , कार्यालय सहायक श्री वीर सिंह और अन्य कलेक्ट्रेट स्टाफ उपस्थित रहा ।