आपदा प्रबंधन एवं सहायता विभाग मंत्री ने खाजूवाला में तीन स्थानों पर आयोजित शिविरों का किया निरीक्षण

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। आपदा प्रबंधन एवं सहायता विभाग मंत्री गोविंद राम मेघवाल ने सोमवार को खाजूवाला विधानसभा क्षेत्र के लूणखां, तीन पावली और डेली तलाई में आयोजित प्रशासन गांवों के संग और महंगाई राहत शिविरों का निरीक्षण किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि जिले के लगभग तीन चौथाई परिवारों ने अपना पंजीकरण करवाते हुए पात्रता के आधार पर संबंधित योजनाओं के लाभ की गारंटी हासिल कर ली है। उन्होंने कहा कि आमजन को महंगाई की मार से बचाने के उद्देश्य से सरकार की यह पहल बेहद महत्वपूर्ण है। इसके मद्देनजर शत-प्रतिशत परिवारों का पंजीकरण करवाया जाना सुनिश्चित करें। उन्होंने प्रशासन गांवों के संग अभियान के 22 विभागों की स्टाॅल्स का अवलोकन भी किया और इन विभागों द्वारा किए जा रहे कार्यों की जानकारी ली। मंत्री मेघवाल ने कहा कि ग्रामीणों को उनके राजस्व सहित विभिन्न कार्यों के लिए सरकारी कार्यालयों में नहीं जाना पड़े, इसे ध्यान रखते हुए यह शिविर लगाए जा रहे हैं। विभागीय अधिकारी सरकार की संवेदनशील भावना के अनुरूप कार्य करते हुए प्रत्येक समस्या का समाधान करने के हरसंभव प्रयास करें। उन्होंने कहा कि शिविरों पर राज्य सरकार के निर्देशों के अनुसार सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएं। शिविर प्रभारी द्वारा समय रहते सभी व्यवस्थाओं की माॅनिटरिंग की जाए। इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों की समस्याएं सुनी और इनके समाधान के लिए संबंधित अधिकारी को निर्देश दिए। इस दौरान तीन पावली शिविर में उपखंड अधिकारी खाजूवाला श्योराम, नायब तहसीलदार सपना सोनी, सरपंच 3 पावली भागीरथ, पूर्व सरपंच पदमाराम चौहान, ग्राम पंचायत लूणखां में सरपंच अभिमन्यु सिंह और डेली तलाई में सरपंच मुकन सिंह मौजूद रहे।