विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। योगासना खेल में अनुशासन की महत्ती आवश्यकता है। यदि खेल में आपने अनुशासन को अपना लिया तो सफलता निश्चित है। उसे कोई भी रोक नहीं सकता। यह उद्गार व्यक्त कर रहे थे उपनिदेशक खेलकूद अरविन्द व्यास 66वीं राष्ट्रीय विद्यालय खेलकूद प्रतियोगिता में योगासन (19 वर्ष छात्र/छात्रा) प्रतिस्पर्धा में भाग लेने जा रहे दल को।
शिविर प्रभारी राजेश रंगा ने बताया कि नालन्दा पब्लिक सी. सै. स्कूल, बीकानेर में 66वीं राष्ट्रीय विद्यालयी खेलकूद शिविर दिनांक 27 मई से 4 जून तक चला, इसमें राजस्थान राज्य से चयनित 5-5 छात्र/छात्राओं ने गहन प्रशिक्षण प्राप्त किया। दल को हरि झण्डी दिखाकर उपनिदेशक अरविन्द व्यास उप जिला शिक्षा अधिकारी, (शा.शि.) अनिल बोड़ा, खेल प्रभारी अशोक व्यास, दलाधिपति विनोद कल्ला, वेट लिफ्टिंग कोच राकेश एवं योगगुरू भुवनेश पुरोहित आदि ने दल को दिल्ली के लिए रवाना किया।
प्रशिक्षण के प्रातःकालीन सत्र के मुख्य अतिथि अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी एवं चीफ डे मिशन सुनील बोड़ा थे। उन्होंने अपने खेल जीवन के अनुभवों को बताते हुए छात्र एवं छात्राओं को योगासना खेल की कई महत्ती जानकारियाँ साझा की।
योगगुरू भुवनेश पुरोहित ने विभिन्न योगासन करके छात्र/छात्राओं को प्रशिक्षण दिया। शिविर प्रशिक्षक विनोद भाटी, विजयलक्ष्मी व्यास, सुभाष विश्नोई, मैनेजर श्याम राज शर्मा एवं मीनाक्षी शर्मा आदि ने भी अपने-अपने विचार व्यक्त किए। दलाधिपति संयुक्त निदेशक विनोद कल्ला ने प्रतियोगिता के दौरान खिलाड़ियों को क्या-क्या सावधानियाँ बरतनी चाहिए, इसके बारे में समझाया। शाला के आशीष रंगा ने अपने विचार व्यक्त करते हुए खिलाड़ियों को मैडल जीतकर लाने की शुभकामनाएँ दी। शिविराधिपति राजेश रंगा ने बताया कि 66वीं राष्ट्रीय विद्यालयी खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन दिल्ली में 6 जून से 12 जून 2023 तक आयोजित हो रहा है। इस योगासना प्रतिस्पर्धा में राजस्थान के दल में कुल 10 खिलाड़ी हैं। कार्यक्रम के अन्त में सभी का आभार आशीष रंगा ने व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन करूणा क्लब प्रभारी हरिनारायण आचार्य ने किया।