विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। ऊर्जा मंत्री भंवर सिंह भाटी ने सोमवार अपने आवास पर आमजन के अभाव अभियोग सुने और अधिकारियों को समस्याओं का समाधान करने के निर्देश दिए । इस दौरान बीकानेर शहर, देशनोक सहित कोलायत क्षेत्र से लोगों ने पानी, बिजली, चिकित्सा, शिक्षा से जड़ी अपनी परिवेदना दी। ऊर्जा मंत्री ने सभी लोगों को बड़े धैर्य से सुना और उन्हें आश्वस्त किया कि उनकी समस्याओं का समाधान करवाया जाएगा । इस दौरान उन्होंने विभिन्न समस्याओं के निराकरण के लिए दूरभाष पर उच्च अधिकारियों से चर्चा कर जनसमस्याओं के निराकरण के लिए दिशा निर्देश दिए।
ऊर्जा मंत्री भाटी से भाट समाज का एक प्रतिनिधिमंडल मिला और उन्होंने बताया कि गांव गुढ़ा में पैमाइश के दौरान 75 बीघा आबादी भूमि में से 35 बीघा आबादी भूमि को बाहर दिखा दिया है। इस पर ऊर्जा मंत्री संबंधित अधिकारी को इस प्रकरण की जांच करने के निर्देश दिए। इस दौरान गाढवाला सरपंच ने गाढवाला- किलचु रोड का निर्माण निर्धारित मापदण्ड के अनुसार नहीं होने की शिकायत मंत्री को की। इस पर ऊर्जा मंत्री ने सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियन्ता को मौके पर जाकर सड़क निर्माण कार्य की जांच करने के निर्देश दिये।
डिस्कॉम के अधीक्षण अभियंता राजेंद्र मीना मौजूद थे।