महंगाई राहत कैंप : आपदा प्रबंधन मंत्री ने किया खारा में आयोजित शिविर का निरीक्षण

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। आपदा प्रबंधन एवं सहायता विभाग मंत्री गोविंद राम मेघवाल ने मंगलवार को खारा में आयोजित प्रशासन गांवों के संग तथा महंगाई राहत शिविर का निरीक्षण किया।
इस अवसर पर ग्रामीणों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि लगभग डेढ़ महीने से जिले में आयोजित हो रहे महंगाई राहत शिविरों में अब तक 6 लाख 80 हजार 898 परिवारों में से लगभग 84 प्रतिशत (5 लाख 57 हजार 725) परिवारों ने अपना पंजीकरण करवा लिया है। इन सभी परिवारों को अब पात्रता के अनुसार अलग-अलग योजनाओं का लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि बचे हुए परिवार भी जल्दी इन शिविरों में अपना पंजीकरण करवाएं, जिससे महंगाई के दौर में उनके परिवार का जीवन यापन भी सम्मानजनक तरीके से हो सके। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत की पहल पर आयोजित हो रहे यह शिविर पूरे देश के लिए नजीर बने हैं। पहली बार गारंटी के साथ दस योजनाओं का लाभ दिया जाएगा। इस दौरान उन्होंने लाभार्थियों को मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड वितरित किए तथा प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत विभिन्न विभागों के स्टॉल्स का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि ग्रामीणों के राजस्व, पानी, बिजली और ग्रामीण विकास सहित विभिन्न विभागों के लंबित कार्य प्राथमिकता से करवाएं, जिससे उन्हें घर बैठे इन शिविरों का लाभ मिल सके।
इस दौरान सहायक निदेशक (लोक सेवाएं) सवीना विश्नोई, विकास अधिकारी दिनेश मिश्रा, तहसीलदार भूअभिलेख इम्तियाज भाटी सहित अनेक लोग मौजूद रहे।