विनय एक्सप्रेस समाचार, भरतपुर। राष्ट्रीय वित्त निगमों द्वारा अनुसूचित जाति, जनजाति, अन्य पिछडा वर्ग, दिव्यांग एवं सफाई कर्मचारी वर्ग के पात्र बेरोजगार, अर्धबेरोजगार व्यक्तियों से विभिन्न योजनाओं में ऑनलाइन मांगे गए आवेदनों का साक्षात्कार 8 एवं 9 जून को किया जाएगा।
परियोजना प्रबंधक ने बताया कि अनुसूचित जाति वर्ग के आवेदकों का साक्षात्कार 8 जून को तथा अन्य पिछड़ा वर्ग, दिव्यांगजन वर्ग, अनुसूचित जनजाति वर्ग एवं सफाई कर्मचारी के आवेदकों का साक्षात्कार 9 जून को किया जाएगा। साक्षात्कार के समय आवदेक अपने दस्तावेज जनाधार, आधार, राशन कार्ड, बैंक पासबुक, जाति प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, ऑनलाईन आवदेन की प्रतिपत्र एवं दिव्यांगजन होने की स्थिति में अपना विकलांग प्रमाण पत्र लेकर कलैक्ट्रेट के कमरा नम्बर 57 में प्रातः 10 बजे उपस्थित होना है।